हरदोई
श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में आज का दिन ईश्वर ,विश्वास , संशय, हौसला, अंधविश्वास की चर्चा के बीच गुजरा।
ब्रह्मकुमारी संस्था की टोली ने विद्यालय के बच्चों के साथ समय व्यतीत किया व उन्हें जीवन के कई पहलुओं पर चर्चा की। बीके ओंकार ने कहा कि हमारे जीवन में परेशानियां में शक्तिशाली बनाने के लिए आती हैं इसलिए हमें हर परेशानी का सामना करने के लिए तत्पर रहना चाहिए अपने जीवन में पॉजिटिविटी को उतारने अपने हौसले व विश्वास को बढ़ाने व स्थान से शराब बंद विश्वासी ऐसी बुराइयों की नो एंट्री कहने की नसीहत दी।
उन्होंने कहा कि सभी को प्रतिदिन अपने जीवन में मेडिटेशन को स्थान अवश्य देना चाहिए जिससे हमारे लक्ष्य पर हमारा ध्यान केंद्रित हो तथा हम जीवन पथ पर बिना रुकावट अग्रसर हो सकें । एक भरे तथा खाली गिलास का उदाहरण देकर उन्होंने कहा कि हर किसी को अपनी कल्पना सोच को सकारात्मक रखना चाहिए। बीके कल्पना ने कहा कि हम सभी को अपने आप को एक पुष्य पवित्र व कोमल आत्मा मानकर ईश्वर से साक्षात्कार करना चाहिए। वह अपने जीवन को सफल बनाने का प्रयास करते रहना चाहिए।
विद्यालय प्रबंधक अखिलेश सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बीके.मालती , बीके.राजन भाई ,बीके.,मिथिलेश द्विवेदी, रीता बहन, बबली बहन व प्रधानाचार्य लक्ष्मी देवी, शिक्षिका कविता गुप्ता, विनीता शुक्ला ,दिव्या सिंह, अर्पिता सिंह, रोली, रुपाली ,सोनी ,रेखारानी व शिक्षक राम प्रकाश पांडे ,संजय गुप्ता ,अशोक कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे ।