हरदोई। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने एक वातानुकूलित “जनरथ “बस का संचालन लखनऊ से सहारनपुर तथा सहारनपुर से लखनऊ के लिए शुरू किया है। हरदोई जिला मुख्यालय से गुजरने बाली यह बस लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, मेरठ,मुजफ्फरनगर, तथा सहारनपुर के यात्रियो के लिए वरदान सिद्ध हो रही है। वातानुकूलित होने के चलते हर मौसम मे इस बस से यात्रा करना काफी सुगम होगा।
ए आर एम राकेश कुमार वर्मा के अनुसार उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम की समय सारणी में यह बस लखनऊ के कैसरबाग बस स्टैंड से सायं सात बजे से प्रस्थान होकर 9 बजकर 03 मिनट पर हरदोई, रात 10 बजकर 06 मिनट पर शाहाबाद, रात 12 बजकर 24 मिनट पर बरेली सैटेलाइट बस स्टैंड, रात 1 बजकर 51 मिनट पर रामपुर, रात 2 बजकर 23 मिनट पर मुरादाबाद, प्रातः काल 4 बजकर 59 मिनट पर मेरठ, प्रातः 6 बजकर 11 मिनट पर मुजफ्फरनगर तथा प्रातः 7 बजकर 38 मिनट पर सहारनपुर पहुंचेगी। इसी तरह 7 बजे सायं सहारनपुर से प्रस्थान होकर यह बस रात 8 बजकर 25 मिनट पर मुजफ्फरनगर, रात 9 बजकर 37 मिनट पर मेरठ, रात 12 बजकर 13 मिनट पर मुरादाबाद, रात 12 बजकर 56 मिनट पर रामपुर, रात 2 बजकर 09 मिनट पर बरेली सैटलाइट, प्रातः 4 बजकर 41 मिनट पर शाहाबाद, प्रातः 5 बजकर 19 मिनट पर हरदोई, तथा प्रातः 7 बजकर 44 मिनट पर लखनऊ कैसरबाग बस स्टैंड पर पहुंचेगी। इस बस के संचालन पर प्रसिद्ध चिकित्सक मुरारी लाल गुप्त, शिवेन्द्र प्रताप सक्सेना,श्याम जी गुप्ता,भाजपा जिला व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नवनीत गुप्ता,अरविंद तिवारी,अनुराग श्रीवास्तव, भाजपा नेता गोपाल त्रिपाठी , संदीप शुक्ला, संजय कुमार सोनू,, डॉक्टर आशीष अवस्थी, मोहम्मद आतिश, नवी अहमद, अंसार हुसैन एवं मसूदुल हक राशिद सहित अनेक प्रमुख लोगो ने हर्ष व्यक्त करते हुये इस बस सेवा का लाभ उठाने की अपील की है।