1090, 1098, 112 आदि हेल्पलाइन नंबरों पर आने वाली शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जाती है:- मंगला प्रसाद सिंह
कानूनी प्रावधानों व समाज की बदलती सोच के कारण लिंगानुपात में सुधार हुआः-एमपी सिंह
हरदोई। मिशन शक्ति के चतुर्थ चरण के अंतर्गत आज राजकीय इंटर कॉलेज के सभागार में राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्राओं के साथ जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह द्वारा सीधा संवाद किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित व सरस्वती प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि नारी शक्ति के प्रति समाज की सोच में हाल के वर्षों में व्यापक बदलाव आया है। बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कन्या सुमंगला योजना एवं सुकन्या समृद्धि जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं। संवाद कार्यक्रम में बालिकाओं ने जिलाधिकारी को रोजमर्रा में आने वाली समस्याओं के बारे में बताया। जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार महिलाओं के सशक्तीकरण एवं स्वावलंबन को लेकर अत्यंत संवेदनशील है। 1090, 1098, 112 आदि हेल्पलाइन नंबरों पर आने वाली शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जाती है। उन्होंने बालिकाओं से कहा कि किसी समस्या को छुपाएं नहीं। छिपाने से उत्पीड़कों का हौसला बढ़ता है। एंटी रोमियो स्क्वायड के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में छेड़छाड़ की घटनाओं में अभूतपूर्व कमी आयी है। बालिका जन्म को लेकर किये गए कानूनी प्रावधानों एवं समाज की बदलती सोच के कारण लिंगानुपात में सुधार हुआ है। बाल विवाह की घटनाएं बहुत कम हो रही हैं। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या सुमन द्विवेदी ने जिलाधिकारी व अन्य उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुंद प्रसाद, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य टीआर वर्मा व बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।