पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए हरदोई जनपद के अम्बरीष कुमार सक्सेना सम्मानित

एआईसीपीईआरटी शैक्षणिक पुरस्कार समारोह-2022 का सफल आयोजन हुआ:-डॉ. मोहम्मद वसी बेग

हरदोई। यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक,अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय , अलीगढ में एआईसीपीईआरटी एकेडमिक अवार्ड समारोह-2022 का सफल आयोजन हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज मोहम्मद शफी बेग ने कुरान की तिलावत से की।चेयरमैन, एआईसीपीईआरटी, अलीगढ़, डॉ. मोहम्मद वसी बेग ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।
मुख्य अतिथि पदम श्री जिल्लुर रहमान साहब ने सभी आयोजक, समन्वयक और सम्मानित पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी। विशिष्ट अतिथि आरके यादव ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से हमें प्रेरणा मिलती है। प्रो. अरशद उमर साहब, एआईसीपीईआरटी, अलीगढ़ को इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी। समन्वयक मोहम्मद मोहसिन खान साहब ने कहा कि हमारे पॉलिटेक्निक में सभी पुरस्कार विजेताओं को देखकर अच्छा लगा। डा. वसीफउल्लाह साहब ने धन्यवाद ज्ञापित किया। पूरे कार्यक्रम का संचालन सफिया खानम ने किया। मिस्बाह, अमन, अस्मा परवीन, फातमा का सहयोग सराहनीय रहा।


पुरस्कार पाने वालों में जहीरुद्दीन (नाइजीरिया), अल-हमूद (जॉर्डन), जैद (यमन), डॉ. वकार (इराक), नदीम अमायर (अमेरिका), कादरी (सऊदी अरब), यासिर इकराम (दुबई), शाहिद खान (ओमान), अतहर बेग (कतर), इस्लाम (स्वीडन), अब्दुल मलिक (सऊदी अरब), (यूनुस खान ,एनआईटीटीआर, चंडीगढ़), जन निसार अख्तर (एएमयू), गौतम (एनएसआईसी), डॉ. शालिनी कुमार ( नई दिल्ली), डॉ. लामान समी (एएमयू), तनवीर (एमिटी यूनिवर्सिटी), डॉ. सलमान अली (नोएडा), साद हमीद (एएमयू), तनवीर (बिहार), ज़ेबा (एएमयू), डॉ. लुबना कमाल (लखनऊ), डॉ. हारिस सिद्दीकी (इंटीग्रल यूनिवर्सिटी), डॉ. अंसार अंजुम (गलगोटिया यूनिवर्सिटी), प्रो. मुकीम (ए.सी.ई.एम), डॉ. पूरन सिंह (मथुरा), डॉ. हनीफ (लखनऊ), कमर आलम (कासगंज), शम्स उर रहमान (मुंबई) अमित कुमार (दोहरिया), डॉ. रऊफ (पश्चिम बंगाल), बबिता तिवारी (बिहार), रीता प्रसाद (मुरादनगर), हमीद खिजर (शाहजहांपुर), डॉ. आफताब आलम (जी.एफ. कॉलेज), सुदर्शन (मोदीनगर), अम्बरीष कुमार सक्सेना (हरदोई), शेख रियाज उद्दीन (मोहाली), मलिक (गाजियाबाद), मोहित (एनआईटीटीआर, चंडीगढ़) और नसीम नूरी, हिदायतुल्ला खान, संतोष, अहमद शेवन, हसनैन खान, सैयदा फातिमा, रोशन आरा, डॉ. नैला जिया, नसीम उस सहर, डॉ. एहतेशाम, रूमा परवीन, शफी बेग, आदि सभी अलीगढ़ और आसपास के इलाकों से है,कार्यक्रम का समापन विश्वविद्यालय तराना के बाद राष्ट्रगान से हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *