सिधौली सीतापुर मामला जनपद सीतापुर के तहसील सिधौली का है जहां भारतीय किसान यूनियन धर्मेंद्र के जिला महामंत्री के द्वारा उप जिलाधिकारी सिधौली के कार्यालय के कुछ दूरी पर 10 वर्षों से कब्जा आदि किया जा रहा था इसके बाद अचानक उप जिलाधिकारी सिधौली राखी वर्मा के आदेश पर नायब तहसीलदार द्वारा मौके पर कब्जा को हटवाया गया महिला ने कई बार प्रशासन से निवेदन किया है कि उसके साथ अन्य लोगों ने भी कब्जा कर रखा है
उस कब्जे को भी हटाया जाए सिर्फ मेरा ही कब्जा क्यों परंतु बगर एवं बेसहारा महिला की किस भी प्रशासनिक अधिकारी ने एक न सुनी इसके बाद महिला के द्वारा किए गए कब्जे आदि को फौरन हटाया गया महिला अपने तीन बच्चों का भारत भूषण एक छोटी सी दुकान पर मसाला आदि बेचकर करती है प्रशासन के द्वारा किए गए इस कार्य से आहत होकर महिला सिधौली रेलवे स्टेशन पर पहुंची एवं आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रैक पर लेट गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को कैसे किया है एवं दोबारा उप जिला अधिकारी सिधौली के पास महिला को भेजा है फिलहाल अभी तक कोई उचित आश्वासन महिला को नहीं मिला
सिधौली से आशू तिवारी की खास रिपोर्ट