(पीड़ित, सर्वेश अवस्थि)
अटरिया सीतापुर । पर्सनल लोन पर वस्तुएँ दिलाने के नाम पर युवक के साथ ठगी किए जाने का मामला सामने आया है । बजाज फाइनेंस (bajaj finance) के नाम पर आईडी इस्तेमाल कर ठगी (Finance CRIME) करने वाले दुकानदार के खिलाफ अटरिया साइबर सेल ( Ataria police cyber cell) में शिकायत दर्ज कर जाँच शुरू किए जाने की बात कही जा रही है ।
अटरिया साइबर सेल ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ शिकायत दर्ज की है ।
जानकारी के अनुसार अटरिया कस्बे के अवस्थि नगर निवासी पीड़ित सर्वेश अवस्थी पुत्र स्वर्गीय शिव बालक अवस्थी ने स्थानीय पुलिस को तहरीर देते हुए बयान में बताया है कि उन्हें एक फोटो कॉपी मशीन की जरूरत थी । इसलिए ऑनलाइन सर्च कर रहे थे। तभी उन्हे वेब साइट पर बजाज फाइनेंस के नाम पर एक लिंक मिला। उसपर जानकारी लेने के बाद कस्बे में ही स्थित सचिन विश्वकर्मा पुत्र हनुमान विश्वकर्मा जो की अटरिया कस्बे के ही निवासी हैं और इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाता हैं वह अपनी दुकान पर वस्तुएँ फाइनेंशियल का कार्य भी करता हैं पीड़ित ने वहां से एक प्रिंटर बजाज कंपनी के माध्यम से फाइनेंस कराया जिसकी फाइनेंस लोन आई.डी- EB80CDIY046466 है जिसकी कुछ -किस्ते सचिन विश्वकर्मा द्वारा प्रार्थी से भुगतान करा लि गई और शेष किस्तें सूरज सिंह व मोहित त्रिपाठी जो की खुद को बजाज कंपनी में मैनेजर होने की बात कहकर ले ले गई थी सूरज सिंह व मोहित त्रिपाठी की मुलाकात प्रार्थी को वस्तु फाइनेंस करता सचिन के माध्यम से हुआ प्रार्थी के द्वारा ली गई वस्तु की कीमत दुकानदार सचिन विश्वकर्मा के दुकान पर भुगतान कर दी गई इसके कई गवाह प्रति के पास मौजूद हैं साथ ही कीमत का संपूर्ण भुगतान करने का बजाज फाइनेंस लिमिटेड का प्रमाण पत्र जो की नोडीयूज के रूप में जाना जाता है वह भी दे दिया गया फिर भी प्रार्थी के मोबाइल पर बजाज फाइनेंस लिमिटेड के द्वारा हजारों की संख्या में धनराशि बकाया होने की बात कहे जाने का लगातार एसएमएस हुआ फोन आ रहा है जिससे साफ जाहिर होता है कि फाइनेंस करता सचिन विश्वकर्मा व अन्य दो सहयोगियों के द्वारा ग्राहक सर्वेश अवस्थि के साथ धोखाधडी की गई पीड़ित ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है स्थानी पुलिस की कार्यवाही के स्वरूप पीड़ित की शिकायत ले ली गई है हालांकि पुलिस के द्वारा अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं वहीं दूसरी तरफ बजाज फाइनेंस लिमिटेड की तरफ से प्रार्थी के पास बकाया धनराशि जमा करने को लेकर लगातार फोन फोन किया जा रहे हैं पीड़ित ने यह भी बताया कि आसपास के गांव के कई व्यक्तियों के साथ भी युवक इसी तरह की ठगी कर चुका है