शाहजहांपुर, मिशन शक्ति “दीदी”अभियान के अंतर्गत बालिकाओं एवं महिलाओं को किया जागरूक

कलान-शाहजहांपुर
रविवार को मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश के क्रम में उप निरीक्षक संजीव तोमर के नेतृत्व में महिला आरती पूनम लांबा एवं कुमारी‌ सविता द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों के अनुपालन में शुक्रवार को थाना कलान क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मलेवा एंव पंचायत भवन सैदापुर में कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण के चौथे चरण में कलान पुलिस द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं एवं पुरूषो को एकत्रित कर सुरक्षा एवं सम्मान के प्रति जागरुक करते हुए मुख्यमंत्री
हैल्पलाइन नं० जैसे 1090,181, 1098,1076,1930 आदि नंबरों के बारे में जानकारी देते हुए उक्त नम्बरों से मिलने वाली सहायता व सरकारी योजनाओं के बारे में
जानकारी दी गयी।इस अवसर पर उपनिरीक्षक संजीव तोमर, कांस्टेबल मोहित चौधरी,वसु चौधरी,महिला आरक्षी पूनम लाम्बा,कु० सविता समेत सम्भ्रान्त व्यक्ति व महिलायें,छात्रायें सशक्तिकरण,मिशन शक्ति “दीदी” कार्यक्रम में‌ मौजूद रहीं।कार्यक्रम के अंत में दोनों ग्राम पंचायत अध्यक्षों ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *