कमलापुर,स्वयं के वेतन से पुस्तकालय की स्थापना प्रेरणादाई :संतोष कुमार मिश्र

कमलापुर ।प्रशस्ति पत्र देकर शिक्षक को खण्ड शिक्षा अधिकारी ने किया किया सम्मानित। विद्यालय व छात्रों के हित मे शिक्षक सत्य प्रकाश सिंह के कार्य सराहनीय व प्रेरणादाई है यह बात खण्ड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार मिश्र ने बी आर सी कसमंडा पर कही।उन्होंने कहा पारवती विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल कसमंडा के शिक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने अपने वेतन से एक लाख रुपये दान स्वरूप देकर व जन सहयोग से विद्यालय में पुस्तकालय की स्थापना करवाई और विद्यालय की रसोईघर पर टीन पड़ी थी जिससे वर्षात होने पर पानी टपकने लगता था एम डी एम का खाना बनाने में दिक्कत होती थी रसोईघर पर आर सी सी की छत डलवाकर समस्या से निजाद दिलवाई यही नही सुविधाविहीन छात्रों के लिए स्टेशनरी बैंक की स्थापना की जिससे जिन छात्रों को कॉपी पेन पेंसिल आदि की आवश्यकता होती है निशुल्क उपलब्ध कराते है ।छात्रों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता हेतु पर्यावरण संरक्षण समिति का गठन कर नियमित बैठक कर पौधरोपण व उनके संरक्षण का कार्य ,अभिभावकों से लगातार मिलकर शिक्षा का महत्व बताना और छात्रों में जातिगत भेदभाव मिटाने समरसता हेतु अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों के साथ बैठकर व उनके घर जाकर भोजन करना एक शिक्षक के रूप में सराहनीय कार्य है ।जिससे सभी शिक्षकों को प्रेरणा लेनी चाहिए। शिक्षक अरुण कुमार मिश्र मनोज कुमार सिंह कृष्ण किशोर बाजपेई कुशमेश मिश्र सौरभ सिंह जयप्रकाश सिंह शिवेंद्र मिश्र आदि ने हर्ष व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *