शाहजहांपुर,फायरिंग मे एक व्यक्ति की मौत, महिला समेत दो घायल

दोनों घायलों को किया गया जिला अस्पताल रेफर

एक पक्ष ने की दूसरे पक्ष पर नाजायज असलहों से फायरिंग

सड़क पर भरे पानी को लेकर हुआ विवाद

दिनेश मिश्रा


कलान-शाहजहाँपुर
थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव मंझरिया में सड़क पर जमा पानी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया।जिसमें एक पक्ष ने अवैध असलहों से फायर कर दिया।जिससे एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल शाहजहांपुर ले भेजा गया। जिसमें से एक व्यक्ति ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं दो लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मिर्जापुर शोएब मियाँ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों को दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंद ने बताया कि मंझरिया गांव निवासी ऋषिपाल पुत्र बदन सिंह और गांव के नरसिंह पुत्र अमर सिंह में रविवार सुबह सड़क पर जमा पानी को लेकर विवाद शुरू हो गया। इस दौरान नरसिंह पुत्र अमर सिंह,मुन्ना पुत्र अमर सिंह,भूरे पुत्र अमर सिंह,पप्पू पुत्र अमर सिंह व आलोक पुत्र भूरे ने अवैध असलहों से फायर कर दिया।जिससे ऋषिपाल पुत्र बदन सिंह,शैलेश पुत्र नरवीर एवं गुड्डी पत्नी गुड्डू गंभीर रूप से घायल हो गए।सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल शाहजहांपुर भेजा गया। जहां रास्ते में ऋषि पाल(40) ने दम तोड़ दिया।वही शैलेश व गुड्डी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।मृतक ऋषिपाल अपने पीछे लड़के अमित,सुमित,ललित व लड़की जूली को रोते बिलखते छोड़ गया है।वहीं ऋषिपाल की मौत से पत्नी गुड्डी का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की जानकारी होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंद,पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई व क्षेत्राधिकारी जलालाबाद अजय कुमार राय ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। पुलिस अधीक्षक ने सीओ को ग्राम प्रधान की मदद से जेसीबी बुलाकर सड़क से पानी निकास की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए है।श्री आनंद ने पुलिस टीमों का गठन करके अविलंब आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु कड़े दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम कलान दुर्गेश यादव, नायब तहसीलदार पूनम मधुकर प्रभारी निरीक्षक मिर्जापुर शोएब मियाँ,थानाध्यक्ष परौर संजय कुमार राजपूत,अपराध निरीक्षक कलान सत्य प्रकाश सिंह,अपराध निरीक्षक परौर बलराज सिंह,राजस्व निरीक्षक परशुराम शुक्ला समेत कई थानों से भारी पुलिस बल तैनात रहा।गांव में एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *