विशेष टीकाकरण पखवाड़े का अंतिम चरण सोमवार से
शहरी क्षेत्र में रविवार को भी होगा टीकाकरण
इटावा 11 मार्च 2023।
बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण ही बेहतर विकल्प है इसलिए संक्रामक बीमारियों का खतरा कम करने के लिए बच्चों का टीकाकरण अवश्य करवाएं यह कहना है जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ श्रीनिवास का। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के टीकाकरण के लिए अंतिम चरण 13 मार्च से 24 मार्च चलेगा, इसलिए उन्होंने सभी से निवेदन किया कि वे अपने घर के आस-पास लगने वाले टीकाकरण सत्र पर जाकर बच्चे का टीकाकरण अवश्य करवाएं।
डॉ श्रीनिवास ने कहा कि यदि आप बच्चों का टीकाकरण कराते हैं तो आमतौर पर टीकाकरण की जगह पर हल्का दर्द ,सूजन या लालिमा हो सकती है इसके साथ ही हल्का बुखार आ जाए तो घबराएं नहीं क्योंकि टीकाकरण के बाद यह एक सामान्य प्रक्रिया है इससे बच्चे के स्वास्थ्य पर किसी भी तरह का कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता बल्कि टीकाकरण के बाद बच्चों को संक्रामक बीमारियों का होने खतरा कम हो जाता है।
डीआईओ ने बताया कि शहरी क्षेत्र में रविवार को भी टीकाकरण किया जाएगा। जिला अस्पताल बच्चा अस्पताल, सहित नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों(कोकपुरा, शिवनारायण मड़ैया, करनपुरा, उर्दू मोहल्ला),पर विशेष सत्र लगाए जाएंगे डीआईओ ने बताया कि नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार से रविवार को टीकाकरण सत्र लगाए जाएंगे सोमवार को टीकाकरण नहीं होगा।उन्होंने बताया कि टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जनपद में सभी संप्रदायों के धर्मगुरुओं के माध्यम से बच्चों के टीकाकरण करवाने की अपील की जाएगी | इस संदर्भ में नियमित टीकाकरण के अंतिम चरण में विशेष टीकाकरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिससे लोग जागरूक होकर अपने बच्चों का टीकाकरण जरूर करवाएं।
उन्होंने बताया कि पिछले चरण (फरवरी) में 14737 बच्चों के टीकाकरण के लक्ष्य के सापेक्ष में 12089 बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है और इस चरण में छूटे हुए बच्चे व10688 बच्चों को चिन्हित कर आशा और एएनएम की सहायता से उनका भी टीकाकरण करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 13 मार्च से 24 मार्च तक नियमित विशेष टीकाकरण अभियान के तहत माइक्रो प्लान तैयार कर विशेष सत्रों में टीकाकरण किया जाएगा और इसमें हाई रिस्क एरिया, मलिन बस्तियों और पिछले चरण में छूटे बच्चों को भी माइक्रो प्लान में शामिल कर लक्षित लाभार्थियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा।