कटनी के ढीमरखेड़ा तहसील ढीमरखेड़ा में चंदू पटेल पिता स्वर्गीय रामदयाल पटेल निवासी ढीमरखेड़ा ने बताया कि मेरी निजी भूमि पटवारी हल्का नंबर 36 जो ढीमरखेड़ा में स्थित भूमि खसरा नंबर 776/1 रखवा 0.21 है जिसे संतु संतोष शर्मा के द्वारा अवैध रूप से मकान निर्माण कराया जा रहा है जिसमें कल रात को 10:00 से 11:00 तक काम लगाया गया था जिसे रोकने के लिए निजी भूमि मालिक चंदू पटेल का बालक कन्हैया पटेल गया था जिसे मारने पीटने की धमकी दी गई एवं लेबर से पत्थर मरवाया गए और हरिजन एक्ट लगवाने की धमकी दी गई
जिस संबंध में पूर्व जनपद अध्यक्ष सिहोरा संध्या सिंह ने भी बताया की संतु संतोष शर्मा निवासी ढीमरखेड़ा जो नगर सेना बाघराजी मैं पदस्थ हैं जिसके द्वारा ढीमरखेड़ा के चंदू पटेल पिता रामदयाल पटेल की निजी भूमि पर कब्जा किया जाता है इसके पूर्व में भी मैंने ढीमरखेड़ा पुलिस से इस संबंध में चर्चा की थी कि किसी भी गरीब के साथ गलत ना किया जाए जबकि वह भूमि चंदू पटेल पिता रामदयाल पटेल के नाम पर है और इसी प्रकार से चलता रहा तो मैं आगे भी इनके साथ हूं और रहूंगी जिसकी शिकायत एवं आवेदन तहसीलदार ढीमरखेड़ा s.d.m. ढीमरखेड़ा कलेक्टर कटनी एसपी जबलपुर को दी गई है जिसकी कार्यवाही नियमानुसार होनी चाहिए रिपोर्टर सत्येंद्र बर्मन