वाराणसी को हराकर के फाइनल में पहुँची घनश्यामपुर की टीम

घनश्यामपुर एवं चंडीगढ़ के बीच होगा फाइनल मुकाबला

नौपेड़वा(जौनपुर) श्री यादवेश इन्टरकालेज के मैदान पर राज्य स्तरीय यादवेश क्रिकेट मेले में दूसरे सेमीफाइनल मैच में घनश्यामपुर की टीम ने वाराणसी को 8 विकेट से पराजित करके फाइनल में प्रवेश कर दिया। रविवार को घनश्यामपुर बनाम चंडीगढ़ के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। शुक्रवार को वाराणसी की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए जिसमें शिवमणि व आकाश ने 35 – 35 रन का सवार्धिक योगदान दिया। दिव्य प्रकाश ने 4 ओवर में 16 रन देकर दो विकेट लिए।जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी घनश्यामपुर की टीम ने 17 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। भास्कर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 98 रन की शानदार पारी खेली। मैच के अंपायर मोहम्मद अनीस और मनीष यादव रहे। कमेंट्री दीपक यादव और मंगल यादव तथा स्कोरर शार्दुल ने किया। मुख्यअतिथि उपनिरीक्षक महेश कुमार सिंह ने मैन ऑफ द मैच रहें भास्कर को पुरस्कार दिया। मैच फाइनल का मुकाबला मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर 15 जनवरी को चंडीगढ़ और घनश्यामपुर के बीच सुबह 8:00 बजे से खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *