इटौंजा लखनऊ
छेत्र मेंनहर की पुलिया टूट गई है, जिससे कोई भी बड़ी दुर्घटना होने का अंदेशा बना हुआ है। नहरी विभाग की ओर से कई दिनों से टूटी पड़ी पुलिया को ठीक करने की कोई कोशिश नहीं की गई जिससे कस्बे के लोगों में विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर भारी रोष है।
नहर विभाग व सिंचाई विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की उदासीनता के चलते इटौंजा क्षेत्र में दर्जनों नहर की पुलिया जर्जर हैं जिससे कभी भी दुर्घटना घट सकती है किंतु नहर विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सब कुछ जानते हुए अनजान हैं
इटौंजा महोना माइनर महोना के निकट नहर में बनी पुलिया एक तरफ की दीवार टूट गई है जिससे कभी भी वाहन नहर में गिर कर चोटिल हो सकते हैं इसके अलावा उसरना तथा अन्य जगह बने पुल की दीवाल टूट गई है इसके अलावा रायपुर राजा गांव के निकट नहर की पुलिया खस्ताहाल है वही अटेसुआ शाहपुर नजूल गांव के निकट माइनर की पुलिया ध्वस्त हो गई है इसके अलावा अन्य दर्जनों पुलिया जर्जर अवस्था में है जिससे नागरिकों को आने जाने में दिक्कत उठानी पड़ रही है
उधर नागरिकों का आरोप है की नहर विभाग के अधिकारी जिन पुलिया का निर्माण कराना होता है उसी का प्रस्ताव व शासन को भेजते हैं तथा अन्य जर्जर पुलिया मरम्मत की बांट जोह रहे हैं जिनसे सिंचाई विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी नजरअंदाज हैं इसके अलावा शाहपुर नजूल का माइनर अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहा है शासन ने नहरों की सफाई के लिए लाखों रुपए खर्च किए हैं किंतु कई नहरे सफाई से अछूती हैं और ठेकेदार नहर विभाग के अधिकारी मिलकर धन का बंदरबांट कर लिया है
बीकेटी क्षेत्र की कई नहर मैं सफाई नहीं हुई भाडखा मऊ गुना कला इसी तरह काफी सफाई नहीं हो
इसी तरह नहर विभाग की मिलीभगत से नहरों पाटकर काफी प्लाटिंग हो गई नहर विभाग के अधिकारी कुंभकरण की नींद में सो रहे हैं जनप्रतिनिधि ने यह कड़ा विरोध