इंडियन बैंक हरगांव मैनेजर व कैशियर ने किसान का पैसा बैंक मित्र के खाते पर ट्रांसफर कर डकार लिया!
हरगांव (सीतापुर) इंडियन बैंक शाखा हरगांव में खाता संख्या~ (21081896389) फदाली पुत्र संकटा निवासी सुर्जीपारा पोस्ट हरगांव जनपद सीतापुर में एक बैंक खाता था! जिसमें तीन लाख सत्रह हजार चार सौ सरसठ रु खाते में जमा थे!फदाली के पुत्र की शादी है,जब वह पैसा निकालने बैंक पहुंचे तब पता चला कि उनके खाते में मात्र छब्बीस हजार तीन सौ पंचानबे रुपए है!जानकारी करने पर बैंक मैनेजर व कैशियर ने कुछ नहीं बताया!स्टेटमेंट निकलवाने पर पता चला कि फदाली के खाते से क्रमशः पैसा बैंक से जुड़े अनिल नामक बैंक मित्र के खाते पर ट्रांसफर किया गया है!10-2-2023 में अनिल द्वारा लिखित समझौते में स्वीकार किया गया कि पैसा हमारे खाते में ट्रांसफर हुआ है,और मैं कल परसों में वापस कर दूंगा! घर में शादी होने के कारण पैसे की अविलंब जरुरत है!और अब अनिल पैसा वापसी में आनाकानी कर रहा है!
फदाली किसी तरह पता लगाकर आज सिख संगठन जिला अध्यक्ष गुरु पाल सिंह के पास पहुंचे,उन्होंने पीड़ित किसान फदाली से इस ठगी प्रकरण में साक्ष्यों सहित उनका मौखिक बयान लेकर मुझे अवगत कराया!मैं शिव प्रकाश सिंह राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी किसान मंच उत्तर प्रदेश जिला प्रशासन
सीतापुर से मांग करता हूं कि उपरोक्त ठगी में शामिल इंडियन बैंक हरगांव के मैनेजर,कैशियर और बैंक मित्र अनिल के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर दंडात्मक कार्रवाई के साथ ठगी के शिकार किसान फदाली की तीन दिनों में धनवापसी कराई जाए,जिससे उन्हें अपने पारिवारिक समारोह पुत्र विवाह में कोई असुविधा न हो और उन्हें उनका खोया हुआ धन वापस मिल सके!अन्यथा कि स्थिति में संयुक्त किसान मोर्चा इंडियन बैंक हरगांव के सामने धरने के लिए बाध्य होगा,जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी!