हरदोई, ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत मुख्य बाजार पर लगाया सीसीटीवी कैमरा

पिहानी पुलिस ने शुरू किया ‘ऑपरेशन दृष्टि’, तीसरी आंख से बच नहीं पाएंगे अपराधी

हरदोई।

ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान चलाकर पुलिस टीम ने अपील कर ,मुख्य बाजार कटरा बाजार रोज गेट व जमा मस्जिद के मध्य ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन व जीपीए न्यूज़ चैनल के कार्यालय पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था कराई।
इस मौके पर इंस्पेक्टर सुनील दत्त कौल, क्राइम इंस्पेक्टर इख्तियार हुसैन , कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी, उप निरीक्षक मोहम्मद अजीम ,उप निरीक्षक अनिल सिंह, उप निरीक्षक मनोज कुमार ,उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह चंदेल, नितिन तोमर, राहुल तोमर, मोहित कुमार, मनोज सिंह,राज कपूर, संदीप कुमार आदि पुलिस कर्मियों ने शुक्रवार दोपहर सीसीटीवी कैमरा का शुभारंभ किया। इस मौके पर कोतवाल सुनील दत्त कौल ने कहा कि कटरा बाजार के शकूर पार्क तिराहे पर शीघ्र ही सोलर कैमरा जन सहयोग से लगवाया जाएगा। बड़े चौराहे पर सोलर सीसीटीवी कैमरा जन सहयोग से लगाया जा चुका है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अपराध को रोकने के लिए जनप्रतिनिधियों, संभ्रांत व्यक्तियों, ग्राम प्रधान एवं प्रहररियों के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था कराई गई। उन्होंने बताया कि चौराहे बाजारों पर सीसीटीवी कैमरा व्यवस्था कराने वाले जनप्रतिनिधियों व संभ्रांत व्यक्तियों को सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया जायेगा। साथ ही लोगों को ऐसे कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी ने कहा कि दरअसल सीसीटीवी कैमरे अपराधियों को पकड़ने में काफी अहम है। सीसीटीवी कैमरे की वजह से अपराधी कुछ भी गलत हरकत करने से पहले सौ बार सोचते हैं। अपराध की स्थिति में बदमाशों को पहचानने और पकड़ने में आसानी होती है। इसी वजह से पूरे उत्तर प्रदेश में ऑपरेशन दृष्टि चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *