हरदोई।आधुनिक जीवन में तनाव न हो यह संभव नहीं है। जीवन मिला है तो रोजमर्रा की परेशानियां भी मिली हैं। गरीब, मध्यवर्गीय, धनी सभी किसी-न-किसी कारण से चिंतित रहते हैं और तनाव उनके शरीर को खोखला करता रहता है। समस्याओं की प्रतिक्रिया करने से तनाव उपजता है। यह बात प्रभा मिश्रा ने कही। राम वाटिका मैदान में तनाव मुक्ति के शिविर में प्रभा बहन ने कहा हमारा ज्यादातर तनाव अवांछित होता है और इसे कुछ सरल और कुछ कम सरल उपाय अपनाकर कम किया जा सकता है। शिविर में तनाव मुक्ति के आसान तरीके बताए जिसे अपना कर व्यक्ति सुखमय और शांतिमय जीवन व्यक्ति कर सकता है।
कहा कि आज-कल के जीवन में कार्य स्थल पर विभिन्न प्रकार के तनाव से होकर सबको गुजरते हुए अपने कार्यों का संपादन करना होता है इसलिए यह जरूरी हो जाता है की हम समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करके अपने परिवार के सदस्यों को तनाव से मुक्त कर सकें जिससे उनके जीवन में शांति की अनुभूति होने लग जाये।
आज का मानव किसी न किसी रूप से तनावग्रस्त है। किसी को पैसे को लेकर तनाव है, किसी को पड़ोसी या रिश्तेदार की खुशियों से तनाव है। कोई दूसरे की उन्नति को लेकर तनाव में है।
हमारे अंदर असीम शक्तियां है बस हम उसको पहचान नही पाते है। हम सब अपने 90% शक्तियों से अनभिज्ञ रहते है, एक बार जब इनको आप जान जायेंगे तो आपका जीवन खुशियों से भर जाएगा।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में अध्यात्म से तनाव मुक्त जीवन जीया जा सकता है। उन्होंने बताया कि खुद के अवगुणों को अपनाते हुए उसे अध्यात्म से जोड़कर तनाव को दूर किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ध्यान के जरिये हम अपने व दूसरों के अवगुणों को पहचानकर एक खुशमय बिना तनाव वाला जीवन जी सकते हैं। उन्होंने बताया कि ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्विद्यालय का मुख्य उद्देश्य आध्यात्मिक शिक्षा को भौतिक शिक्षा से जोड़ते हुए वर्तमान की भागदौड़ वाली जीवनशैली से अध्यात्म व ध्यान के जरिये तनाव को दूर करना है।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी हेमन्त उपाध्याय ने बताया कि वह प्रायः थकान या तनाव होने पर ब्रह्माकुमारी के यू ट्यूब सुनकर सो जाते हैं।यह एक अच्छा मिशन है।जो परमात्म ज्ञान देकर समाज की सेवा कर रहा है।इसके अलावा उन्नाव की बी के कुसुम ने भी आध्यात्मिक सशक्तिकरण पर व्याख्यान दिया।
सफलता के पांच कदम एवं तनाव मुक्ति शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सी ओ हेमन्त उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्र, प्रभा मिश्रा, लवली,कुसुम,मालती,मीरा, मिथलेश द्विवेदी,कमलेश मिश्र,अम्बरीष कुमार सक्सेना,भ्राता अश्वनी कुमार गुप्ता, सुधीर आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।