Bkत,ग्रामीण क्षेत्रों में एनएम एमएस ऐप काम ना करने से मनरेगा मजदूरों की बड़ी परेशानियां

बीकेटी लखनऊ बता दें भारत सरकार द्वारा जारी एनएम एमएस ऐप तकनीकी कारणों के चलते सुचारू रूप से नही करता है कार्य , भारत सरकार द्वारा मनरेगा योजना अन्तर्गत 1जनवरी से श्रमिको की हाजिरी उपरोक्त ऐप के माध्यम से लगाना अनिवार्य कर दिया गया परन्तु प्रदेश के अधिकांश ब्लॉकों की स्थिति यह है की यह ऐप कार्य नही कर रहा है कही सुबह की हाजिरी लग जाती है तो शाम की नहीं लगती कही शाम को लग जाती है सुबह नहीं लगती जिससे श्रमिको को पैसे का भुगतान भी समय पर नही हो पाता जबकि ये वही योजना है जिसने कोरोना काल में लाखो लोगो को रोजगार उपलब्ध कराया परंतु ये ऐप जब से लागू हुआ तबसे निरंतर श्रमिको की संख्या में कमी आती जा रही है इस संबंध में जब श्रमिको से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि एक तो बाजार रेट से मजदूरी बहुत कम है उसके बाद काम करने जाओ तो पता नही हाजिरी लगेगी की नहीं जिससे अब हमलोग दिहाड़ी पे काम करने जाते है। अगर इस ऐप को सही नही किया गया तो आने वाले दिनों में मनरेगा योजना में काम करने वाले श्रमिको में और कमी आयेगी इसमें कोई संदेह नहीं किया जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *