धरना प्रदर्शन में कई संगठन व जनप्रतिनिधि भी शामिल
नवंबर 2021 में पुल का पिलर धंसने से एक हिस्सा हो गया था क्षतिग्रस्त
पुल पर चार पहिया वाहनों के आवागमन संचालित करने की मांग कर रहे ग्रामीण
जिला पंचायत सदस्य रामकुमार राठौर कल से करेंगे भूख हड़ताल
दिनेश मिश्रा
कलान-शाहजहांपुर
कोलाघाट पुल पर चार पहिया वाहन संचालित कराने को लेकर कई संगठनों ने आमरण अनशन व धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। आमरण अनशन व धरना प्रदर्शन को कई संगठनों, जनप्रतिनिधियों,क्षेत्रीय ग्रामीणों का समर्थन मिल रहा है।
ज्ञात हो कि 29 नवंबर 2021 की मध्यरात्रि के बाद कोलाघाट पुल का एक पिलर जमीन में रखने से पुल का एक हिस्सा धराशायी हो गया था।गनीमत यह रही कि उस समय कोई भी जनहानि नहीं हुई।
हालांकि बाद में पुल की मरम्मत भी कराई गई।मरम्मत के बाद भी कोलाघाट का पुल अभी तक चार पहिया वाहनों के लिए संचालित नहीं हो सका।जिससे कलान, मिर्जापुर,परौर समेत दूरदराज के ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।सोत नदी लक्ष्मणपुर पुल के प्रमुख संघर्ष कर्ता व जिला पंचायत सदस्य रामकुमार राठौर ने अनशन स्थल पर मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि जनता की गाढ़ी कमाई से बना कोलाघाट पुल टूट गया था।उन्होंने कहा कि पुल की शुरुआत ना होने के कारण सभी क्षेत्रवासी आर्थिक,शारीरिक, मानसिक,शैक्षिक,सामाजिक उत्पीड़न को सहन कर रहे हैं। हम सभी क्षेत्रवासियों ने 18 माह से धैर्य का परिचय दिया है।लेकिन शासन एवं प्रशासन ने हम क्षेत्रवासियों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया।उन्होंने कहा कि पिछले रक्षाबंधन एवं भैया दूज पर कोलाघाट पुल पर जाम लगने के कारण दो हजार मोटरसाइकिल,चार हजार पैदल यात्री पुल पर इकट्ठे हो गए थे। पुल का बाल भी बांका नहीं हुआ। जब पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत कराई जा रही थी।तो भी इसी पुल पर क्रेन,मौरंग,गिट्टी, सरिया भरे ट्रकों की आवाजाही से पुल की क्षमता का स्वत: परीक्षण हो चुका है। श्री राठौर ने कहा कि कल से भूख हड़ताल प्रारंभ होगी। जब तक हम लोगों की मांग शासन और प्रशासन नहीं मानेगा तब तक अनशन एवं भूख हड़ताल जारी रहेगी।अनशन और धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य राम कुमार राठौर, जिला पंचायत सदस्यओमपाल कुशवाहा,जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र यादव,जिला पंचायत सदस्य अनिरुद्ध यादव,कमलेश यादव,अक्षय सिंह परमार,सूरज पाल सिंह,जिला पंचायत सदस्य रवीश पाल कुशवाहा,पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामवीर सिंह सोमवंशी,अखिल भारतीय जन विकास मंच के चौधरी विनोद यादव,सभासद दीपक नंदवंशी,किसान यूनियन के उदयवीर सिंह,अक्षय परमार,गोपाल सिंह परमार,मनोज कुशवाहा,सत्य प्रकाश सक्सेना आदि समेत दर्जनों लोग शामिल रहे।