खेतों में शौच जाने को मजबूर है ग्रामीण
स्वच्छ भारत मिशन को लग रहा पलीता
दिनेश मिश्रा
शाहजहांपुर(स्वतंत्र ख़बर )
विकास खण्ड कलान की ग्राम पंचायत बहंगी खेड़ा के ग्राम प्रधान की दबंगई सामने आई है।जहां ग्राम पंचायत में बने सामुदायिक शौचालय पर प्रधान ने ताला जड़ दिया है।जिसके चलते ग्रामीणों को शौच के लिए खेतों में जाना पड़ रहा है।वहीं सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन को यहां पलीता लगता नजर आ रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि महिला केयरटेकर एवं ग्राम प्रधान के विवाद के चलते गांव के हम सैकड़ो ग्रामीणों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। हम लोग खुले में शौच जाने को मजबूर हैं।क्योंकि ग्राम पंचायत में बने सामुदायिक शौचालय पर ताला लगा हुआ है।ग्राम प्रधान ने 17 सितंबर से समुदायिक शौचालय के महिला और पुरुष दोनों दरवाजों पर ताला लगा दिया है।ग्राम पंचायत वासियों ने उच्चाधिकारियों से अतिशीघ्र सामुदायिक शौचालय का ताला खुलवाने की मांग की है।
उधर जब इस संबंध में कलान के खण्ड विकास अधिकारी मनीष दत्त से बात की गई तो उन्होंने बताया कि महिला केयरटेकर को ग्राम पंचायत से हटा दिया गया है।इसलिए ग्राम प्रधान ने ताला डाल दिया है।गुरुवार को मैं मौके पर जाकर सामुदायिक शौचालय का ताला खुलवा दूंगा।जिससे ग्राम पंचायत वासियों को कठिनाई का सामना न करना पड़े।