हरदोई।आज़ सनातन धर्म इण्टर कालेज हरदोई में जनपदीय विद्यालयीय जूडो प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद एवं जिला सचिव अवधेश त्रिपाठी की गाइडलाइंस के मुताबिक वेणीमाधव इ कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती गीता शुक्ला ने मा सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित तथा दीप प्रज्जवलित कर किया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दिवाकर विधानचंद्र चन्द्र द्विवेदी, प्रीति सिंह, नीलम मिथलेश मैना गुप्ता सत्यम दीक्षित, वीरभानु सिंह सर्वेश शुक्ल आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता बालक वर्ग में आदित्य गुप्ता पुष्पेन्द्र लवकूश अजय शिवांश दीक्षित बालिका वर्ग में ऊषादेवी संजना वर्मा शालू सुभाषिनी परभाषिनी शान्ति देवी अपने अपने भारवर्ग में प्रथम रहे।
निर्णायक अनुपम पाल हेमा नाजिया अजय यादव उमाशंकर रहे। समापन एवं पुरस्कार वितरण जी जी आई सी प्रधानाचार्या सुमन दि्वेदी ने किया उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा सभी प्रतिभागी पढ़ाई के साथ बढ़-चढ़ कर शासन के मुताबिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता बने ये प्रतियोगिता उप क्रीड़ा सचिव हंस राज कुशवाहा श्याम नारायण तिरवेदी आलोक राजीव शुक्ला उमाशंकर दीप्ति सोनकर सन्त राम आदि की देखरेख में सम्पन्न हुई। उ. प्र. विद्यालय वहर के जी. वी. कछौना एस डी कालेज आदि विद्यालयों ने प्रतिभाग किया अन्त में प्रधानाचार्य दिवाकर ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।