सांसद सत्यदेव पचौरी ने किया शुभारम्भ
40 फागिंग मशीनो को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
कानपुर 1 अप्रैल 2023
जिला मुख्यालय पर एक बड़े आयोजन के साथ जनपद में संचारी रोगों के खिलाफ अभियान शुरू हुआ। शनिवार को मां काशीराम संयुक्त चिकित्सालय, रामादेवी से लोकसभा सांसद सत्यदेव पचौरी ने फीता काटकर संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की। उन्होंने लोगों को संचारी रोग नियंत्रण के प्रति जागरूक होने के आह्वान के साथ चिकित्सालय परिसर से 15 बड़ी फागिंग मशीन एवं 25 छोटी फागिंग मशीनो को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। संचारी रोगों से बचाव हेतु समस्त उपस्थित प्रतिभागियों को शपथ भी दिलाई गयी। इसके साथ ही पूरे जिले के समस्त सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य केन्द्रो में कार्यक्रमों का आयोजन कर जागरुकता रैलियां निकाली गयीं।
सांसद ने वर्ष 2018 से संचारी रोगो के नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के फलस्वरूप संचारी रोगों में आयी कमी एवं जनमानस को हुये परिणामी लाभ के बारे में बताया । जनपदवासियों से खुले पात्र में जल संग्रह न करने एवं अपने आस पास सफाई रखकर संचारी रोगो से बचाव करने हेतु अपील भी की। इसके साथ ही उन्होंने जनपद में संचारी रोगों पर नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये गये कार्य की प्रशंसा की।
अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, कानपुर मण्डल, सरोजबाला सिंह ने कहा कि संचारी रोग से यदि कोई बीमार होता है तो उसका तत्काल उपचार शुरू कराए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक रंजन द्वारा जनपद के संवेदनशील/प्रभावित क्षेत्रों में संचारी रोगों के प्रसार को रोकने हेतु साफ-सफाई, सोर्स रिडक्शन, लार्वानाशक छिड़काव आदि समस्त आवश्यक कार्यवाही सम्बन्धित विभागों को करा लेने हेतु निर्देशित किया गया।
संचारी रोगों के नोडल अधिकारी डॉ आरपी मिश्रा ने बताया की जनपद में आज यानि एक अप्रैल विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हो रहा है। यह अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान जनपदवासियों को वेक्टर जनित रोगों, जल जनित रोगों व लू आदि से बचाव व उपचार के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसी बीच 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान भी संचालित किया जाएगा। जिला मलेरिया अधिकारी श्री ए0के0 सिंह ने बताया कि जपनद के ग्रामीण क्षेत्र के 33 गांव तथा नगरीय क्षेत्र के 56 वार्ड हाॅट स्पाट के रूप में चिन्हित कर संचारी रोगों से बचाव हेतु समस्त कार्यवाही लगातार करायी जा रही है।
कार्यक्रम में डॉ एसके सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आरसीएच), डॉ आरएन सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एनयूएचएम) , डॉ सुबोध प्रकाश अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ स्वदेश कुमार सहित सहयोगी संस्था यूनीसेफ,डब्लूएचओ एवं पाथ सीएचआरआई, एफएचआई, सीफार आदि के प्रभारी/ प्रतिनिधि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।