सिधौली,अतिप्राचीन मां शीतला मंदिर में नवीन मूर्ति स्थापना नगर में निकली शोभा यात्रा

सीतापुर
सिधौली के सिद्धेश्वर नगर में स्थित अतिप्राचीन श्री शीतला माता मंदिर में आज नवीन मूर्ति की स्थापना विधि विधान पूर्वक की गयी।

सिधौली( सीतापुर) सिद्धेश्वर नगर ,में प्राचीन श्री शीतला देवी दरबार मे माँ नवदुर्गा पूजा 60 वाँ महोत्सव के अंतर्गत प्रतीकात्मक नवीन मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम की शोभा यात्रा निकालकर सायंकाल 5 बजे माँ शीतला देवी की स्थापना आचार्य गोपाल त्रिपाठी,पांडे बाबा ,रजनीश पांडे वैदिक विधि विधान से होगी।

श्री मद् परमहंस परिव्राजक स्वामी प्रकाशानंद सरस्वती महाराज जी ने बताया आदिमाता श्री शीतला दैवी की सुरक्षा माँ चंद्रिका देवी के आधार पर की जायेगी।इस कार्यक्रम के विशेष व्यवस्था प्रबंधन श्री रामसिंह श्रीवास्तव(रामू दादा) यजमान आलोक शर्मा,व्यवस्थापक अनुज मिश्र ,कन्हैयालाल दीक्षित गंगाराम राजपूत,रामनरेश राजपूत,पंकज अवस्थी,अनूप श्रीवास्तव एवं समस्त भक्तगण मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *