खैराबाद,सीतापुर दिनांक:- 17/05/2023 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, खैराबाद-सीतापुर के सभागार में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में नवनियुक्त सहायक अध्यापकों / प्रवक्ताओं का छह दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का समापन श्री ओ0पी0 यादव, उप शिक्षा निदेशक / प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, खैराबाद-सीतापुर के द्वारा किया गया। उपरोक्त प्रशिक्षण 01/05/2023 से 17/05/2023 के मध्य दो चरणों में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों से प्रशिक्षण का फीडबैक प्राप्त किया गया एवं भविष्य की कार्य योजना पर भी विचार विमर्श किया गया। प्राचार्य ने इस प्रशिक्षण में सीखी गई बातों को धरातल पर उतारने के लिए सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया एवं इस बात के लिए आश्वस्त भी किया कि भविष्य में इस तरह के बेहतर कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ छात्र हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
प्रशिक्षण के प्रथम चरण में 85 प्रतिभागी उपस्थित हुए एवं द्वितीय चरण में 87 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रतिदिन प्रातः 7:45 पर योगा सत्र से प्रारंभ कर सायं 5:30 तक आयोजित किया गया। सभी शत्रों में प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण का संचालन प्रशिक्षण प्रभारी श्री अमित कुमार (प्रवक्ता) जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, खैराबाद-सीतापुर के द्वारा किया गया एवं तकनीकी सहयोग श्री शशांक तिवारी कनिष्ठ सहायक, डायट सीतापुर के द्वारा दिया गया।