शाहजहांपुर, नदी में डूबने से युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

कलान-शाहजहांपुर

थाना क्षेत्र के गांव गुल्लाह में एक युवक की नदी में डूब कर मौत हो गई। युवक का शव नदी में तैरता हुआ देखकर गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है।

थाना परौर क्षेत्र के गांव पृथ्वीपुर कुबेरपुर निवासी अशोक(34)पुत्र उदयपाल सोमवार दोपहर करीब दो बजे घर से निकला था। बताया जाता है कि वह शराब के नशे में जुआ खेलने के लिए गया हुआ था।जब वह देर रात तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने गुल्लाह गांव के समीप स्थित अरिल नदी में अशोक का शव उतराता देखा।शव को देख कर गांव में हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी गई।घटना की जानकारी कलान थाना पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही कलान के प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी,कस्बा इंचार्ज संजीव कुमार तोमर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाउस शाहजहांपुर भेज दिया है।मृतक के 6 बच्चे हैं जिसमें तीन लड़की रूपा (18)संध्या (15)गोल्डी (12)व तीन लडके गौरव (7))अंशु (3) प्रियांशु (2) हैं।मृतक अपने पीछे पत्नी और बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गया है। मृतक की पत्नी कुसुमा का रो-रो कर बुरा हाल है।उधर मृतक के तहेरे भाई सोनू तथा मृतक की पत्नी कुसुमा ने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या करने का आरोप लगाया है।उसने बताया कि रुपयों के लालच में उसके पति की हत्या कर दी गई।
उधर जब इस संबंध में कलान के प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी से बात की गई तो उन्होंने बताया युवक कि नदी में डूबने से मौत हुई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।मृतक के परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है।यदि तहरीर मिलती है तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच में जो भी सत्य तथ्य सामने आएंगे।उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *