रिपोर्ट, ज्ञानेन्द्र मिश्रा
अटरिया सीतापुर:- क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में बीती रात चोरों ने उड़ाए नकदी समेत लाखों के गहने, चोरों के हौसले इस तरह बुलंद हो चुके हैं जैसे कि कोई उनका कुछ नहीं बिगड़ा पाएंगा एक के बाद एक घर को निशाना बना रहे हैं पुलिस पकङने में नाकामयाब सी साबित हो रही है इलाके में एक महीने में करीब करीब पांच से छः चोरियां हो चुकी है जिसका खुलासा आज तक नहीं हो सका किन्तु इसके बावजूद भी चोर दिन प्रतिदिन नए हादसे को अंजाम दे रहे हैं
उसी क्रम में आज फिर जगदीशपुर गांव में चोरों ने लाखों के माल पर हाथ साफ किया, जबकि जगदीशपुर गांव से पुलिस चौकी महज एक किलोमीटर के आसपास ही बनी हुई है
जानकारी के अनुसार बीती रात जगदीशपुर मजरा जैपालपुर निवासी रंजीत कुमार पुत्र स्व मोहनलाल के वहां चोरी हुई जानकारी के अनुसार रंजीत कन्नौज राजघाट से कावङ लेकर टेढेस्वर महादेव मंदिर आया था और रंजीत के साथ उसके करीब ग्यारह साथी भी साथ थे सुबह कावङ चढ़ाया, उसके बाद उसे सूचना मिली घर में चोरी हो गई है चोरी की सूचना उसके भाई ने दी थी रंजीत घर आया तो उसे सारा सामान तितर बितर पङा मिला अलमारी खुली पड़ी थी बक्से भी खुले हुए थे जिसमें सोने व चांदी के गहने रखे थे घर के बक्सा गांव के बाहर अतुल के बाग में मिला रंजीत का भाई कुछ पेङो को बेच कर करीब तैंतीस हजार रुपए लाकर बक्से में रखे हुए थे।