अटरिया सीतापुर:- थाना क्षेत्र अटरिया के ग्राम बनौगा मजरा व थाना अटरिया के रामचंद्र पुत्र गुरुदीन ने पुलिस प्रशासन से न्याय के लिए अपील की है रामचंद्र का कहना है कि मेरे घर के पास लगभग तीस मीटर की दूरी पर मृत मवेशियों को डाला जा रहा है जब ओ सङने लगते हैं और घर में रहना मुश्किल हो जाता है किन्तु डालने वाले के कानों में जूं तक नहीं रेंगता रामचंद्र के प्रार्थना पत्र के अनुसार मजरा अटरिया के चमरपुरवा निवासी बलवीर पुत्र कल्लू हैं जो कि मरे हुए मवेशियों को प्रार्थी के घर के पास डाल जाते हैं।
एक मरे हुए मवेशी को कुत्तों व कौवों द्वारा निपटाने में लगभग बीस दिन लग जाते हैं तब तक उनसे उत्पन्न सङन से भयंकर बदबू को पूरे परिवार को झेलना पड़ता है घर में ठहरा नहीं जाता। दिन रात घर के चारों तरफ अगरबत्ती व लोबान सुलगाना पङता है। प्रार्थी व परिवार संक्रमण व बीमारियों से ग्रसित हो सकता है इससे गांव व पङोस के दुकानदार भी काफी परेशान हैं पीङित द्वारा पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। देखना यह है कि कब तक इन पीङितो को न्याय मिलता है।