अलीगढ़(अम्बरीष कुमार सक्सेना)ए0सी0एन0 इंस्टीट्यूट फाॅर हायर एजुकेशन, अनूपशहर रोड, अलीगढ़ में शिक्षक शिक्षा संकाय की ओर से बी0एड0 सत्र-2022-24 के लिए दिनांक 03 जुलाई से 07 जुलाई तक पाँच दिवसीय स्काउट व गाइड शिविर का आयोजन किया गया। जिसका समापन महाविद्यालय के चेयरमैन डाॅ0 रियासत अली चैधरी व वाइस चेयरमैन श्री जीशान चैधरी ने स्काउट व गाइड में छात्र/छात्राओं के द्वारा बनाये गये टैन्टों का निरीक्षण करके किया। स्काउट ट्रेनिंग काउन्सलर श्री दयाशंकर पाल व गाइड ट्रेनिंग काउन्सलर श्रीमती शबनम ने छात्र/छात्राओं को पाँचों दिन में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों जैसे टोली बनाना, ताली बजाना, सीटी के संकेत, प्रार्थना, झंडागीत, बी0 पी0 के 6 व्यायाम, ध्वज शिष्टाचार, प्रतिज्ञा, नियम, प्रार्थना आदि को सिखाया, अंतिम दिन में दीक्षा समारोह, टोली निरीक्षण आदि का आयोजन किया गया। टोली निरीक्षण में संस्थान के चेयरमैन सर ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टोली के सदस्यों को शुभकामनायें प्रदान की। इस अवसर पर महाविद्यालय के डायरेक्टर डाॅ0 मोहम्मद अनवर, डाॅ0 मो0 वसी बेग, डाॅ0 शकील अहमद व प्राचार्य डाॅ0 उमाकान्त बाजपेयी ने छात्र/छात्राओं को स्काउट व गाइड के जीवन में महत्व व उपयोगिता से परिचित कराया। इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ अबुल हसनात अशरफ, प्रमोद कुमार, रवेन्द्रपाल सिंह, विकास सारस्वत, खुर्शीद चैधरी आदि भी मौजूद रहे।
Related Posts
हरदोई, मुख्यमंत्री कन्या हरदोई, सुमंगला योजना के लाभार्थियो से मुख्यमंत्री द्वारा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
हरदोई।आज मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियो से मुख्यमंत्री द्वारा संवाद कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन सभागार हरदोई में किया…
इटावा,आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती की हुई गोदभराई
पोषण पखवाड़ा के तहत बताया जा रहा पोषण का महत्व इटावा, 28 मार्च 2023पोषण पखवाड़े के अंतर्गत बाल विकास एवं…
सिधौली,अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी तेज रफ्तार बस 3 की मौत 3 घायल
सिधौली सीतापुर,उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है एक तेज रफ्तार रोडवेज की बस जो सीतापुर…