कलान-शाहजहांपुर
स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने किसान जागरूक संदेश यात्रा का समर्थन किया। मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के संबोधन में एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।ज्ञापन की मुख्य मांग है कि किसान आयोग का गठन किया जाए गेहूं,धान,गन्ना सहित सभी फसलों की सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में खरीद हो तथा नगद भुगतान का प्रावधान किया जाये।गौ आयोग का गठन किया जाये।गाय एवं अन्य आवारा पशुओं के लिये गौशाला एवं आश्रय गृह की व्यवस्था की जाये।खतौनी को आधार कार्ड से लिंक किया जाये। कृषकों को किसान सम्मान निधि की धनराशि ₹500 प्रतिमा से बढ़कर ₹2000 प्रतिमा होनी चाहिए तथा पति पत्नी दोनों लोगों को मिलने का प्रावधान किया जाये।कृषि कार्य हेतु निजी नलकूप का पुराना बिल माफ किया जाये।नलकूप की सिंचाई के लिए बिजली निशुल्क दी जाये। ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली देने का प्रावधान किया जाए घरेलू बिजली बिल पुराने माफ किए जाएं अन्य प्रदेशों की तरह 200 यूनिट बिजली निशुल्क देने का प्रावधान किया जाए किसानों का कृषि संबंधित सभी कर्ज माफ किया जाए कृषि दुर्घटना बीमा की राशि 5 लाख से बढ़कर 10 लाख की जाए कलान मिर्जापुर में बाढ़ गृह क्षेत्र को बाढ़ ग्रस्त घोषित किया जाए तथा किसानों को शीघ्र मुआवजा दिया जाए। ज्ञापन में श्री यादव ने लिखा कि क्षेत्र की सम्मानित जनता की तरफ से अनुरोध है कि जनहित को देखतें हुऐ उक्त मांगो को निराकरण कराने की मांग की है।इस मौके पर अरविंद सिहं अध्यक्ष वि.वि.शिक्षक सभा, वेदपाल सिहं मुनेश सिहं राहुल वृजेश कुमार,देवसिंह,कमल शाक्य,परवेन्द्र पाल,राघव,गौरव, सत्यवीर,अर्जुन यादव,
रोहित यादव,नितिन कुमार सिंह, राजीव सिहं अनेक लोगो ने सहयोग एव समर्थन दिया।