अलीगढ़। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर एआईसीपीईआरटी, अलीगढ़ और एन.एस.एस, एएमयू, अलीगढ़ ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस अवार्ड-2023 का सफल आयोजन किया।
समारोह में मुख्य अतिथि एनसीआर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के अध्यक्ष डॉ. उमा किशोर, ग्रीन मैन विजय पाल बघेल, रईस सिद्दीकी , विशिष्ट अतिथि कर्नल आरके सिंह, डॉ अरशद इकबाल और डॉ एसके शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीसीएमए डॉ एसके शर्मा ने वैज्ञानिक, अनुसंधान विद्वान, शिक्षाविद, कवि, लेखक, डॉक्टर, इंजीनियर, मीडिया के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए
डॉ. आरके शर्मा, डॉ जमील अहमद खान, डॉ. आर के वर्मा, डॉ. जुबेर त्यागी, डॉ. एसपी सिंह चंदेल, डॉ जीके राजा, शायर असगर यासिर, हमीद खिजर, राशिद हुसैन राही जुगनू, डॉ मलिक अस्मत अली शाहजहांपुर, डॉ. आरएस यादव, डॉ. शाह आलम, डॉ. पूनम रानी, डॉ. संगीता शर्मा, डॉ. जमुना प्रसाद, डॉ. पुष्पेंद्र आर्य, डॉ. अब्दुल गनी, डॉ. प्रमोद, डॉ. एम.सी वर्मा, डॉ. इंद्रजीत सिंह, डॉ. अमरगौतम लालाजी वासनिक नागपुर महाराष्ट्र, डॉ. रवि कुमार
देहली को अवॉर्ड से सम्मानित किया। इनके अलावा डॉ. राजकुमार देहली, डॉ. मो. आसिफ सैफी मोदीनगर, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. चंदन दुबे खोरा, डॉ धनीराम त्यागी, डॉ. जुनैद, डॉ. मनोज हरिराम हनवटे, डॉ मोहम्मद इमरान,
डॉ गोपाल सिंह अलीगढ़
डॉ. आलोक शर्मा, डॉ. समीर, बरनावा बागपत, डॉ. कामिल अब्बासी बरनावा बागपत, ताहिर शाह बुलंदशहर, डॉ. डॉ. मुजीब उर रहमान बुलंदशहर, डॉ हकीम सैयद अफरोज हुसैन, डॉ. गंगाराम माथुर आगरा, डॉ. अजहरुद्दीन खान, डॉ इरफान खान, डॉ. अरुण बैसला, अरशद मंसूर गाजी, डॉ.कुंवर आसिफ अली, सहीफा शाहीन, मोहम्मद अदनान खाजा, मोहम्मद आरिफ, सोनिका त्यागी, डॉ. शबलू खान, एर गुलाम वारिस, सैयद मोअज्जम अली, डॉ. जावेद अख्तर, वफा नकवी , रेहाना शाहीन, शरीफ समीर, साधना सिंह। हिमांशी सिंह, दीपक कुमार, डॉ. नदीम अहमद, अरशद हुसैन, इमरान मिंटोई, तनवीर खान, डॉ. पूरन सिंह, नगमा राव, साफिया खानम, इशरत हुसैन, शौक अहमद कादरी, डॉ. असलम हुसैन, मोहम्मद फैजान, अस्मा परवीन और मिसबाह आदि को राष्ट्रीय नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
स्वागत भाषण डॉ. मोहम्मद वसी बेग ने दिया और धन्यवाद ज्ञापन अरशद हुसैन ने किया। कार्यक्रम का संचालन सफिया खानम ने किया।