लखनऊ,बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ देश नशा मुक्त बनाओ : रीना त्रिपाठी

लखनऊ।प्राथमिक विद्यालय अलीनगर खुर्द में राष्ट्रीय बालिका दिवस तथा शिक्षा के अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर पढ़ेंगी बेटियां तभी तो बढ़ेगी बेटियां विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई।
अभिभावकों व बच्चों के साथ गुजरात से आई हुई टीम से हनी चरखावाला,केतन प्रजापति, अनिल भजियावाला के साथ के साथ खुरदही बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव शुक्ला, महामंत्री लालू यादव विद्यालय स्टाफ से नसीम सेहर,सरिता यादव तथा बहुत सी अभिभावक महिलाएं व ग्रामवासी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
शिक्षिका रीना त्रिपाठी ने सभी अभिभावकों से कहा कि सभी माताओं को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनके बच्चे सुबह उठकर नहा धोकर अपने दिनचर्या शुरू करें और साफ-सुथरे होकर विद्यालय जाएं और रोज शाम को विद्यालय द्वारा दिए गए कार्य को बच्चे कर रहे हैं इसका ध्यान रखें।
गुजरात से आई हुई टीम ने सभी को बताया कि यदि बेटियां पड़ेगी तभी कुछ साल बाद बड़े होने पर रोजगार करके अपने और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकेगी। आज के समय में आर्थिक स्वावलंबन बहुत जरूरी है इसलिए बेटियों को पढ़ाना जरूरी है साथ ही बेटों की पढ़ाई पर भी ध्यान देना आवश्यक है।
खुरदही बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजू शुक्ला ने कहा कि यदि बच्चे पढ़ाई लिखाई पर ध्यान देंगे तो बड़े होने पर समाज में सस्ते और महंगे बिकने वाले सभी प्रकार के नशे से दूर रहेंगे जिससे उनके घर परिवार व समाज का विकास हो सकेगा। साथ ही उपस्थित सभी लोगों को जीवन में नशा न करने का संकल्प कराया गया
शिक्षिका नसीम सेहर ने अभिभावकों को बच्चों के सभी कार्यों के प्रति ध्यान देने को कहा, यदि मां बच्चे का ध्यान रखेगी तो निश्चित रूप से बच्चे भी बड़े होने के बाद अपने माता-पिता का ध्यान रखेंगे स्कूल में पढ़ाए जाने वाले पाठ को घर में पढ़ाना जरूरी है ।यदि अभिभावक पढ़े लिखे नहीं हैं तभी बच्चों को रोज शाम को किताब लेकर पढ़ने को कहें।
आज के समय में सामाजिक, आर्थिक और परिवारिक स्वावलंबन में महिलाएं तभी योगदान कर सकती हैं जब कुछ रोजगार करें और अच्छे रोजगार के लिए पढ़ा लिखा होना जरूरी है इस प्रकार आज के समय में बेटियों की शिक्षा में सरकार पूरी तरह सहयोग और ध्यान दे रही है हम सब को भी सहयोग प्रदान करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *