दिनेश मिश्रा
शाहजहांपुर
थाना जैतीपुर क्षेत्र के गांव जगत पिपरथना सारसवा में दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। दोनों मृतक बच्चे सगे भाई बहन थे।
मिली जानकारी के अनुसार थाना जैतीपुर क्षेत्र के रामसिंह की 11 वर्षीय पुत्री पुष्पा व उसका चचेरा भाई राजपाल का 9 वर्षीय पुत्र अजीत के परिजन भैंसें चराने तालाब की तरफ खेतों में गए थे। उनके साथ दोनों बच्चे अजीत और पुष्पा भी चले गए। भैंस चराने गए परिजन ने एक बार बच्चों को डांट कर वहां से भगा दिया। लेकिन कुछ देर बाद अजीत और पुष्पा वहीं पहुंच गए। बताते हैं कि पहले तालाब में पुष्पा घुसी और गहरे पानी में चली गई।जब पुष्पा डूबने लगी।अजीत ने देखा कि उसकी बहन पुष्पा तालाब में डूब रही है। अजीत भी तालाब में घुसा और गहरे पानी में चला गया।जिससे दोनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बताते हैं कि पुष्पा के पिता रामसिंह की मौत लगभग 4 वर्ष पहले हो चुकी है। घटना की जानकारी मिलने पर लेखपाल और पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक बच्चों के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।जहां लेखपाल की उपस्थिति में पुलिस ने दोनों का पंचनामा भर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए। अजीत और पुष्पा की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।