कलान-शाहजहांपुर
थाना कलान पुलिस ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं अन्य समुदाय में शत्रुता व वैमनस्यता की भावनाए पैदा करने की शिकायत पर एक सोशल मीडिया अकाउंट समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज किया है।
ग्राम नया गाँव सहवेगपुर निवासी रामलखन पुत्र गंगादीन ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह भाजपा का अनसूचित मोर्चा का मंडल अध्यक्ष कलान के पद पर कार्यरत है।दस जुलाई को फेसबुक अकाउंट पर अनुज कुमार,संदीप कुमार ने अंबेडकर मीडिया की पोस्ट को शेयर एवं इनकी पोस्ट पर कई लोगो ने आपतिजनक कमेंट किये हैं। जिसमें पूर्व में सीधी जिले में हुई घटना को जोड़ते हुए आदिवासी के ऊपर एक व्यक्ति मूत्र कर रहा हैं।जो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की पोशाक व हुलिया धारण किये हुए है।जबकि सीधी जिले की घटना से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का कोई लेना देना नहीं हैं।फेसबुक पर प्रसारित पोस्ट को देखने से आदिवासी समाज एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवको के बीच आपस में शत्रुता एवं वैमनस्यता की भावनाए पैदा कर रही हैं।जिससे आदिवासी समाज एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवको में रोष एवं नाराजगी हैं। थाना कलान पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर फेसबुक अकाउंट अंबेडकर मीडिया समेत तीन के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या- 217/2023 धारा 153 ए आईपीसी के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।