पीड़ित ने दर्ज करवाई एफआईआर
कलान-शाहजहांपुर
नगर पंचायत कलान में शानू टैंट हाउस के मालिक वीरेंद्र शाक्य उर्फ शानू के खाता से ऑनलाइन ठगों द्वारा ₹ 99562 खाते से उड़ा दिए।
बताते चलें कि नगर पंचायत कलान में वीरेंद्र शाक्य की टैण्ट की दुकान है। जिसको शानू टैण्ट हाउस के नाम से जाना जाता है।वीरेंद्र ने फ्लिपकार्ट जैसी नामचीन कम्पनी से ऑनलाइन मच्छर मारने की मशीन खरीदी थी।वह मशीन जो ऑनलाइन दिख रही थी।वह नहीं आई।तो वीरेंद्र ने सोमवार को उसकी वापसी हेतु प्रयास करना चाहा।लेकिन तब तक डिलीवरी ब्याय आ गया।जब वीरेंद्र ने डिलीवरी ब्बॉय से मशीन वापस कराने को कहा जिस पर डिलीवरी ब्बॉय ने कहा कि कंपनी को फोन करो।जब वीरेंद्र ने फ्लिपकार्ट का नंबर पूछा तो उसने बताया कि गूगल से निकाल लो।गूगल से मोबाइल नंबर सर्च कर फोन पर बात की और मशीन के लिए वापसी को कहा।तभी उधर से ऑनलाइन ठगों उनसे पेटीएम खोलने को कहा और कहा जैसा मैं कहूं वैसा करते जाना।जैसा वह बोलते गए वीरेंद्र वैसा करते गए। कुछ ही देर में उनके खाते से ₹99562 गायब हो गए।जब उनके खाते से उपरोक्त लिखित धनराशि काटने का मैसेज आया।वह चकरा गए चिल्लाने लगे।आनन-फानन में तुरंत बैंक गये और उन्होंने चेक कराया कि यह पैसा कहां गया है ? तो पता चला यह पैसा फीडल बैंक मैं गया है।इसके बाद वीरेंद्र ने थाने पर प्रार्थना पत्र देकर एफआईआर दर्ज कराई है।
उधर जब इस संबंध में कलान के प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बड़ी की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।जांच कर ठगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इस ऑनलाइन ठगी का मामला कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है।