कलान-शाहजहांपुर
विकास खण्ड कलान की न्याय पंचायत बाराकलां में विश्व हिंदू परिषद(बजरंग दल) की बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें संगठन के सभी कार्यकर्ताओं को शौर्य यात्रा के बारे में जानकारी दी गयी और संगठन में कई नये पदाधिकारी जोड़े गये। इस अवसर पर बादल बजरंगी,अजय बजरंगी,शिवांशू दीक्षित राष्ट्रीय मंत्री टीम मोदी सपोर्टर एसोसिएशन,बालिकशन शर्मा, सीटू गुप्ता,कमलेश वर्मा, राधेश्याम शर्मा सहित दर्जनों लोग मौके पर मौजूद रहे।