कलान शाहजहांपुर,
ग्राम धर्मपुर सथरा निवासी सोनू दीक्षित पुत्र राधेश्याम दीक्षित छत पर चढ़ा था।बंदरों के हमले में छत से गिर गया।घायल अवस्था में परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलान लाये। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।आरोप है कि डॉ दिनेश प्रताप घंटों घायल को देखने नहीं आये।परिजनों ने बताया कि डॉक्टर ने सोनू को रेफर नहीं किया।बताते हैं कि डॉक्टर ने जीवित सोनू को मृत घोषित कर दिया।जबकि सोनू ने करीब एक घंटे बाद दम तोड़ा।
सोनू की मौत के बाद सैकड़ो की संख्या में परिजन एवं गांव के लोग एकत्रित हो गए उत्तेजित ग्रामीणों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही प्रभारी नीचे गौरव त्यागी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल मामले को शांत कराया।
आपको बताने की डॉक्टर दिनेश प्रताप का विवादों से गहरा नाता रहा है।डॉ० दिनेश प्रताप अपना निजी दक्ष क्लिनिक भी चलाते हैं।
मृतक अपने पीछे पत्नी गुड्डन एवं तीन बच्चे पुत्री नैंसी गुल्लू व पुत्र कार्तिक को छोड़ गया।सोनू की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी गुड्डन का रो-रोकर बुरा हाल है।