हरदोई। सवायजपुर के निकट स्थित कुरिॅया गांव में आयोजित मानवता एवं शांति संदेश मे विश्व शांति दूत एवं विश्व शांति शिक्षा कार्यक्रम के संस्थापक प्रेम रावत जी ने कहा कि मनुष्य को जिस चीज की तलाश है वह उसके हृदय में है विश्व शांति दूत ने कहा कि जिस दीए से मेरे अंदर का अंधकार मिट सकता है वह दिया भी मेरे अंदर है उसको जलाना बहुत जरूरी है अपने वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि जब तक यह स्वास आ रहा है जा रहा है तब तक यह आनंद तुम्हारे अंदर है आखरी सांस तक तुम्हारे अंदर है अगर कुछ ना भी हो तो इस बात को समझो और अपने जीवन को सफल बनाओ।
इस नए वर्ष में 2 जनवरी से आयोजित इस मानवता एवं शांति संदेश कार्यक्रम 9 जनवरी तक चलेगा यह कार्यक्रम सवायजपुर के निकट स्थित कुरिॅया गांव में स्कूल के पास एक भव्य पंडाल में हो रहा है जिसमें प्रोजेक्टर के माध्यम से आमंत्रित लोग शांति के संदेश को सुन व देख रहे हैं इस कार्यक्रम में अनुशासित स्वयंसेवक सेवाएं कर रहे हैं कार्यक्रम में आने वाले लोग कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा भी कर रहे हैं इस दौरान स्वामी दयाल और आरेंद्र जी कार्यक्रम में गुणवत्ता और कैसे आए इस पर नित नए प्रयोग कर रहे हैं फिलहाल इस कार्यक्रम की क्षेत्र में चर्चा है। कार्यक्रम में प्रेम रावत डाट कामऔर टाइम लेस टुडे के बड़ी-बड़ी हार्डिंग से लगाई गई है कोई भी व्यक्ति विश्व शांति दूत प्रेम रावत जी की वेबसाइट पर जाकर उन्हें देखना सुन सकता है।