हरदोई । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में बेंहदर ब्लाक के सभागार में एक बैठक आहुत की गई। जिसमें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मण्डल महा सचिव संजय सिंह ,जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह , जिला उपाध्यक्ष रमाकांत मिश्रा, जिला महासचिव रजनीश सिंह, व तहसील अध्यक्ष मुकेश सिंह की उपस्थिति में नववर्ष के उपलक्ष्य में पहली बैठक का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष श्री सिंह के नेतृत्व में बेंहदर ब्लाक के ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की कमेटी की सर्वसम्मति से पुनः बाल्मीकि वर्मा को ब्लाक अध्यक्ष के पद पर नामित किया गया। अनुज सोनी को ब्लाक उपाध्यक्ष तथा हरिशंकर पांडे को महामंत्री के पद की ज़िम्मेदारी सौंपी गई। जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि पत्रकारिता निष्पक्ष रूप से करनी चाहिए। संगठन के सभी सदस्यों को किसी भी व्यक्ति से डरने की जरूरत नहीं है। संगठन आपके साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा खड़ा है। बैठक के दौरान बेंहदर ब्लाक की कमेटी के पुराने नए सदस्यों को सदस्यता प्रदान की गई। श्री सिंह ने कहा कि पत्रकारों को संगठित होकर अपना कार्य करना चाहिए तथा मीडिया की गरिमा को बरकरार रखना चाहिए । मंडल महासचिव संजय सिंह ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन संगठन नहीं बल्कि एक परिवार है इससे जुड़े हर सदस्य का सम्मान सर्वोपरि है। उन्होंने कहा आपस में कभी भी कोई गलतफहमी हो तो बैठकर के दूर कर लेना चाहिए। जिला महासचिव रजनीश सिंह कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ही प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन है जिसे शासन से मान्यता प्राप्त है इसलिए संगठन का मजबूत होना बहुत आवश्यक है।
बैठक में मंडल सचिव जितेन्द्र सिंह बॉबी ,संपादक अरविंद त्रिपाठी , संडीला तहसील अध्यक्ष मुकेश सिंह, सहित पत्रकार बाल्मीकि वर्मा, अनुराग शरण, राजकपूर श्रीवास्तव, अनुज सोनी, हरिशंकर पांडे, नितिन, सुनील वर्मा, विनोद वर्मा, रामेन्द्र सैनी, संतराम वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।