कलान-शाहजहांपुर
तहसील सभागार में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उप जिलाधिकारी कलान महेश कुमार कैथल ने की। शिविर में नायब तहसीलदार पंकज कुमार के द्वारा पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।वहीं नायब तहसीलदार पूनम मधुकर ने पशुओं पर दया भावना रखने के लिए प्रेरित किया।
उप जिलाधिकारी श्री कैथल ने अंत में पशु क्रूरता एवं पशु क्रूरता अधिनियम एवं अन्य बिंदुओं पर जानकारी दी और सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान नायब तहसीलदार पूनम मधुकर, नायब तहसीलदार पंकज कुमार, राजस्व निरीक्षक परशुराम शुक्ला,राजस्व निरीक्षक दूरबीन सिंह,लेखपाल सुमित कुमार कटिहार,सुमन कुमारी,सुनीता कुशवाहा,पीएलबी अनूप कुमार आदि मौजूद रहे।