इटावा,स्वैच्छिक रक्तदान के लिए स्थानीय संस्थाएं आगे आएं – मुख्य चिकित्सा अधिकारी

वर्तमान में 12 यूनिट ब्लड ही ब्लड बैंक में

इटावा 17 मार्च 2023।

ब्लड बैंक को अस्पताल में बनाने का उद्देश्य है कि मरीजों को रक्त की आवश्यकता होने पर रक्त की आपूर्ति कराई जा सके। यदि हम रक्तदान न करें तो ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो जाएगी और जरूरत पड़ने पर मरीजों को रक्त की कमी से परेशानियों से गुजरना पड़ेगा। गंभीर परिस्थितियों में मरीज की जान भी जा सकती है। इसलिए स्वस्थ व्यक्ति हर छह महीने में एक बार रक्तदान कर सकता है। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गीताराम का। उन्होंने जनपदवासियों से अपील है कि स्थानीय संस्थाएं जैसे- बैंक, प्राइवेट फर्म, विभिन्न विभागों के कार्यालय, कॉलेज और इंस्टिट्यूट आदि संस्थाएं स्वैच्छिक रक्तदान के लिए रक्तदान शिविर लगवाने के लिए आगे आएं। यदि कोई संस्था रक्तदान शिविर का आयोजन करवाएगी तो उसे जिला अस्पताल की ब्लड बैंक की ओर से पूरा सहयोग किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में ब्लड बैंक में केवल 12 यूनिट ब्लड उपलब्ध है जबकि ब्लड बैंक द्वारा उच्च जोखिम गर्भावस्था, थैलेसीमिया, बोन मैरो, कैंसर, लावारिस मरीज,जेल कैदियों को निशुल्क रक्त प्रदान किया जाता है। इसके अलावा लगभग हर माह 300 रोगियों को ब्लड बैंक एक्सचेंज ब्लड लेकर अपनी सेवा देता है।

रक्त कोष प्रभारी डॉ नीतू ने बताया कि रक्तदाता यदि रक्तदान करता है तो उससे पहले उसके ब्लड की नेट टेस्टिंग (महत्वपूर्ण सघन कई जांचें) होती है यदि कोई व्यक्ति बाहर यह जांचे करवाए तो यह जांचे महंगी पड़ती है बल्कि ब्लड बैंक में यह सभी जांच निशुल्क होती हैं।
उन्होंने बताया कि रक्तदान करने से शरीर पर किसी भी तरह का कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता बल्कि वह व्यक्ति पहले से स्वस्थ और स्फूर्ति अनुभव करता है और रक्तदान करने के बाद मानसिक रूप से संतुष्टि का अनुभव करता है। उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति रक्तदान करता है उसके रक्त संबंधियों को 3 माह तक जरूरत पड़ने पर निशुल्क रक्त उपलब्ध कराया जाता है।
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति यदि स्वैच्छिक रक्तदान करना चाहता है या रक्तदान शिविर लगवाना चाहता है तो वह इस नंबर 8791482548 (अर्जुन सिंह ब्लड बैंक-लैब टेक्नीशियन) पर संपर्क कर समन्वय स्थापित करें उसे ब्लड बैंक द्वारा पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा। डॉ नीतू ने बताया कि ब्लड बैंक में रक्तदान से कई फायदे होते हैं। जैसे-

आपातकाल की स्थिति में कोई भी व्यक्ति ब्लड बैंक से रक्त ले सकता है।

ब्लड बैंक में रक्तदान करने से आप कई लोगों की मदद कर सकते हैं।
ब्लड बैंक से किसी भी वर्ग का रक्त आसानी से मिल जाता है। इससे आपको कोई भी रक्तदाता तलाशने की जरूरत नहीं पड़ती।
कई बार ऐसा होता है कि किसी खास वर्ग के रक्त की जरूरत होती है लेकिन वह समय पर नहीं मिल पाता। ऐसा होने पर मरीज की जान खतरे में भी पड़ सकती है। ब्लड बैंक से आपको आसानी से उसी वर्ग का रक्त तुरंत मिल जाता है।
ब्लड बैंक में जो भी रक्तदान करता है उसका पहले पूरा चेकअप होता है। इस वजह से ब्लड
बैंक से सुरक्षित और रोग मुक्त रक्त तुरंत मिल जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *