हरदोई। उत्तर प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने शाहाबाद क्षेत्र के नागरिकों को 4 करोड़ 58 लाख की सौगात दी है। जिससे नागरिकों में खुशी की लहर है।
शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र में ओवरब्रिज और मिनी स्टेडियम की सौगात देने के बाद उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने शिक्षा के क्षेत्र में 1 करोड़ 78 लाख रूपए से स्कूल के नए भवनों के निर्माण और 2 करोड़ 80 लाख से पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ और वैलनेस सेंटर बनाने के लिए शासन से धनराशि अवमुक्त कराई की है। शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र के गढ़ी पश्चिम, महमंद और पठकाना स्थित प्राइमरी पाठशालाओं का भवन पूरी तरह से बेकार हो गया था।
इन भवनों के निर्माण के लिए 1 करोड़ 78 लाख रुपए की धनराशि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री द्वारा स्वीकृत कराई गई। तथा शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र के ही गांव अरूआ पारा, ररी, सिकंदरपुर बाजार, हैदरपुर, फैजुल्ला नगर, चठिया धनवार, गौरैया कपूरपुर, नगला भगवान, कुड़रा सरैयां, पुरवा पिपरिया, चंदू पुर खैराई, शिरोमण नगर, सरायं नानक, और अय्यांरी में पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ और वैलनेस सेंटर बनाए जाने के लिए 2 करोड़ 80 लाख रुपए की धनराशि शासन द्वारा अब मुक्त कराई है।
इससे पूर्व उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र की एक खास जरूरत शाहाबाद पिहानी मार्ग पर ओवरब्रिज के निर्माण का कार्य प्रारंभ करा दिया है जो लगभग 70% पूरा हो चुका है।
ठीक इसी तरह ग्राम पंचायत ककरघटा में एक मिनी स्टेडियम के निर्माण का कार्य भी लगभग अंतिम चरण में है। इसके अतिरिक्त शाहाबाद में रोडवेज बस स्टैंड के लिए उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने धन राशि को बढ़वाकर दो करोड़ करवा दिया जो शासन से स्वीकृत होने के बाद अवमुक्त हो चुकी है।