जौनपुर,सरस्वती संघ का 22वा स्थापना दिवस संपन्न।

रिपोर्ट,लाल चन्द्र निषाद

सुजानगंज जौनपुर स्थानीय क्षेत्र के सरोज विद्या शंकर कन्या इंटर कॉलेज बालवरगंज के परिसर में ।सरस्वती संघ का 22वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सरस्वती संघ के पदाधिकारियों द्वारा सीनियर, जूनियर बच्चों का। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता भी कराई गई। विजेता बच्चो को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आई पीएस अधिकारी शालू सोनी द्वारा। मेंडल प्रशस्ति प्रमाण पत्र सरस्वती प्रतिमा एवं संविधान बुक देकर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि शालू सोनी ने अपने संबोधन में बताया की। सरस्वती संघ की ही देन है कि हम जैसे क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में विभिन्न पदों पर रहकर सरकारी सेवा दे रहे हैं।उसी कड़ी में मैं भी सरस्वती संघ की छात्रा रहकर कठिन परिश्रम कर आज इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनकर ।अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही हू।उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए बताया की। अभिभावक अपने बच्चे को मोटीवेट करें आप जो भी करना चाहते हैं एक लक्ष्य बनाकर कार्य करे। सफलता अवश्य मिलेगी।सरस्वती संघ के पदाधिकारी द्वारा आए हुए सभी गणमान्य लोगों का भव्य स्वागत किया गया।कार्यक्रम के प्रमुख वक्ताओं में आलोक सिंह जिला पंचायत सदस्य। विनय कुमार त्रिपाठी प्राचार्य। संतोष द्विवेदी माता फेर पटेल डॉक्टर प्रमोद के सिंह।अमित गुप्ता संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी विजय कुमार सिचाई विभाग। संस्थापक महेंद्र कुमार गुप्ता। मुख्य सेवक सुरेश कुमार सरोज खंड शिक्षा अधिकारी अजय क्रांतिकारी। सुधांशु सिंह जज न्यायालय, आशुतोष शर्मा प्रोफ़ेसर कमलेश कुमार समीक्षा अधिकारी आदि रहे।कार्यक्रम के पूर्व मुख्य अतिथि एवं पदाधिकारी द्वारा।सरस्वती प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत कि गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित विद्या शंकर तिवारी तथा संचालन शिवम सोनी ने किया।इस अवसर पर क्षेत्रीय विद्यालयों से आए हुए प्रतिभागी विद्यार्थी एवं क्षेत्रीय गणमान्य व सरस्वती संघ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *