जिला पंचायत अध्यक्ष और नगर पालिका अध्यक्ष ने काटा केक
हरदोई। प्रेम रावत डॉट कॉम सेंटर हरदोई के तत्वावधान में शहर के नामचीन होटल एवं लान एसआरजे में विश्व शांति दूत एवं विश्व शांति शिक्षा कार्यक्रम के संस्थापक आध्यात्मिक संत प्रेम जी का जन्मदिन कार्यक्रम का बड़े धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम वाल एलईडी पर प्रेम जी के संदेश से शुरू हुआ जिसमें शांतिदूत ने कहा कि शांति मनुष्य के हृदय में है और जो लोग जान चुके हैं वह उसका अभ्यास करें उन्होंने कहा कि परमानंद से अपने हृदय को प्राप्त करो और अपने जीवन को सफल करो लगभग डेढ़ घंटे के सत्संग कार्यक्रम में उन्होंने अपने भक्तों को कई उदाहरणों के साथ विधिवत समझाया। इसके बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती प्रेमावती पीके वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर एवं डाक अधीक्षक आरके श्रीवास्तव तथा डॉ चित्रा मिश्रा और प्रोफ़ेसर दीपशिखा ने दीप प्रज्वलित कर के कांटा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया इस दौरान पूर्णिमा, मनोज गुप्ता, दीप सोनी, सुशील श्रीवास्तव और आशीष निगम, रामबरन के द्वारा मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया इस दौरान डाक अधीक्षक को विश्व शांति दूत प्रेम रावत जी द्वारा लिखित हियर योर सेल्फ भेट की गई इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने उपस्थित गुरु भक्तों से गुरु रे ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरा गुरुर साक्षात परम ब्रम्ह तस्मै श्री गुरुवे नमःके महत्व को समझाया तथा पालिका अध्यक्ष श्री मधुर ने विश्व में शांति की खुशबू फैलाने वाले प्रेम जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी इस दौरान कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों ने प्रेम रावत जी द्वारा शांति के प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा भी की तथा उनके द्वारा बनाई गई प्रेम रावत डॉट कॉम वेबसाइट की भी सराहना की कार्यक्रम में पहुंचे डाक विभाग के अकाउंटेंट दलवीर सिंह यादव ने भी स्वागत गीत पढ़ते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी तथा बच्चों को पुरस्कृत किया इस दौरान उन्हें विश्व शांति दूत प्रेम रावत जी द्वारा लिखित तीर का लक्ष्य पुस्तक भेंट की गई। कार्यक्रम में अधिवक्ताअरुण मिश्रा, अधिवक्ता आलोक मिश्रा शिवम गुप्ता ने कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर पहुंचकर पूरे संसार में शांति संदेश की खुशबू फैलाने वाले प्रेम जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं समर्पित की इन आगत अतिथियों का भी स्वागत स्मृति चिन्ह देकर प्रेम रावत डॉट कॉम टीम द्वारा किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को गुरु बहन प्रमोदिनी मिश्रा द्वारा सौ – सौ रूपए देकर उनका हौसला बढ़ाया गया इस दौरान जन्मदिन के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बतौर अतिथि पहुंचे एसआरजे होटल के स्वामी राम शंकर गुप्ता, आर एन ज्वैलर्स के स्वामी समाजसेवी प्रकाश चंद गुप्ता, सभासद राजीव गुप्ता, श्री राम ज्वैलर्स के स्वामी राजेश गुप्ता पप्पू ने भी कार्यक्रम में शिरकत कर कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा प्रेम जी को जन्मदिन की बधाई दी कार्यक्रम में पूरी सब्जी बूंदी और केक का प्रसाद वितरित किया गया कार्यक्रम में भक्तों ने अनुशासन का जो परिचय दिया उसे अतिथियों ने भी सराहा सैकड़ों की भीड़ में सभी लाइनअप दिखे तथा अनुशासन में रहें कार्यक्रम का संचालन पीके गुप्ता ने किया कार्यक्रम में कुसुम यादव, नत्थू लाल वर्मा, अन्नू यादव, निकिता, अन्नू मित्तल, ऋषि कुमार ,ओम प्रकाश, प्रकाश चंद्र, लाखन सिंह, मीरा मिश्रा, रामबरन वर्मा, विवेक गुप्ता, विवेक सिंह, उर्मिला यादव, रेखा, रंजना समेत एक सैकड़ा स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम की व्यवस्था अपने कंधों पर संभाल रखी थी कार्यक्रम में प्रेम रावत डॉट कॉम और टाइमलेस टुडे का प्रचार प्रसार करने वाले डेढ़ दर्जन गुरु भक्त भाई बहनों को भी मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम को इवेंट मैनेजर सुशील श्रीवास्तव मनोज गुप्ता और दीप सोनी दीपशिखा आशीष निगम और अस्मिता गुप्ता आदि ने टाइमलेस टुडे की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।