हरदोई,निकाय चुनाव पिहानी-अपराधियों की कुंडली बनाएगा निगरानी दस्ता

हरदोई।पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी , एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह व सीओ हरियावा शिल्पा कुमारी के सख्त निर्देशों का पालन करते हुए कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ने कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी व हल्का के सभी उपनिरीक्षक को अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। निकाय चुनाव को लेकर कस्बे में निगरानी दस्ता को विशेष नजर रखने के निर्देश जारी किया जाए। कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी व कांस्टेबल विकास ने अपराधियों की हरकत पर निगरानी करने की कमर कस ली है। संभ्रांत व्यक्तियों को आश्वस्त किया है कि निकाय चुनाव में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जायेगी।
इस संबंध में कस्बा इंचार्ज रजनी त्रिपाठी ने बताया कि ‌खुलेआम घूम रहे अपराधियों पर नजर रखने के लिए निगरानी दस्ता का गठन किया गया।इस दस्ता में मुख्य आरक्षी व आरक्षी तैनात किए गए हैं। दस्ता में शामिल जवान कस्बा के हिस्ट्रीशीटर व अभ्यस्त अपराधियों पर नजर रखेंगे। इन अभ्यस्त अपराधियों में चोर लुटेरे चेन स्नेचर एवं महिला सम्बंधित क्राइम से जुड़े क्रिमिनल शामिल हैं। इन अपराधियों की सक्रियता व मौजूदगी और मृत्यु तक की खबर निगरानी दस्ता के टीम को रखनी होगी। यह उन लोगों को भी वाच करेंगे जो क्षेत्र में शांति व्यवस्था को प्रभावित करने का काम करते हैं। इनके द्वारा किए गए कार्यों की सारी स्थिति एक रजिस्टर में अंकित की जाएगी। इस रजिस्टर की मानीटरिंग कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी करेंगे।

गांव जाकर लगाएंगे सक्रियता का पता—-कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी

कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ने निगरानी दस्ता टीम को निर्देश दिए हैं कि निगरानी दस्ता के जवान अपने हल्का क्षेत्र पर मौजूद अपराधियों व हिस्ट्रीशीटरों की सूची निकालेंगे।इसके बाद उनके गांव में उन अपराधियों के गांव व चौराहे पर जाकर उनके बारे में पता लगाएंगे।पब्लिक द्वारा के बीच हो रही चर्चाओं व अपराधियों के क्रियाकलापों पर को भी कोड करेंगे।यदि किसी अपराधी या हिस्ट्रीशीटर की मौत हो चुकी है तो उसका भी विवरण एक रजिस्टर में लिखना होगा। मौत कब और कैसे हुई, उसके साथी संगी और साथ रहने वाले अपराधी क्या कर रहे यह भी खंगालना होगा।
यदि कोई अपराधी किसी के संरक्षण में है तो उसके बारे में भी गोपनीय तरीके से अफसरों को बताएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *