अटरिया अवस्थी ब्रिक फील्ड के अंतर जनपदीय मजदूर का लटकता मिला शव

सरौरा गांव के निकट एक मजदूर संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला

पीलीभीत का युवक अवस्थी ईट भट्ठा पर था मजदूर, पेड़ से लटकता मिला शव

अटरिया सीतापुर, प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर सिधौली के अटरिया में नीलगाव मार्ग पर अवस्थी ब्रिक फील्ड नामक ईट भट्ठा है। भट्ठे पर स्थानीय मजदूरों के साथ ही बाहर के भी मजदूर रहकर काम करते हैं। पीलीभीत के एक गांव के कई मजदूरों के साथ ईट भट्ठे पर रहकर काम कर रहा था। बीते दिन मजदूर का शव पेड़ से लटकता पाए जाने से छेत्र में सनसनी फैल गई स्थानीय पुलिस मामले को पारिवारिक कलह के कारण आत्म हत्या बता रही है जबकि छेत्र में युवक की हत्या कर शव को लटकाने की अफवाहें तेज हो रही है हालांकि को हत्या जैसे कोई सबूत नहीं मिले हैं

बता दें
विधानसभा सिधौली के थाना क्षेत्र अटरिया के सरौरा गांव में लखन पुत्र गोधन लाल उम्र 27 वर्ष निवासी हलियापुर पोस्ट पोता कला थाना बरखेड़ा जनपद पीलीभीत जो बीते 4 फरवरी अटरिया इलाके के सरौरा स्थित अवस्थी ब्रिकफील्ड पर मजदूरी करने आया था अचानक संदिग्ध स्थितियों में पेड़ से लटकता पाया गया है सूत्रों की मानें तो बीती रात मृतक मजदूर युवक अपनी पत्नी से फोन पर कुछ वार्ता होने के बाद पड़ोस के एक पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है अटरिया इंस्पेक्टर राम प्रकाश वर्मा ने बताया है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है एवं अग्रिम कार्यवाही एवं जांच पड़ताल की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *