सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत सिधौली में 189 जोड़ों ने वैवाहिक जीवन में किया प्रवेश
रिपोर्ट,आकाश सिंह
सिधौली/ सीतापुर
सिधौली श्री गांधी महाविद्यालय के मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत विकासखंड सिधौली, विकासखंड गोंदलामऊ, विकासखंड कसमंडा से आए 183 जोड़ों का विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें 12 मुस्लिम जोड़े भी शामिल थे सामूहिक विवाह कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की विवाह कार्यक्रम में मंत्री जी ने सभी नव युगलों को अपने जीवन में कभी भी नशा न करने का संकल्प कराकर दांपत्य जीवन में प्रवेश करने पर अनंत बधाई एवं शुभकामनाएं दी और ईश्वर से उनके सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सभी नव युगल जोड़ों ने एक दूसरे को वरमाला पहना कर अग्नि को साक्षी मानकर वैवाहिक जीवन में किया प्रवेश वहीं मौलवी ने सभी मुस्लिम जोड़ो का निकाह पढ़ा
कार्यक्रम मंच संचालन सिधौली मंडल अध्यक्ष राकेश पांडे के द्वारा बेहद कुशल तरीके से किया गया
कार्यक्रम में सीतापुर एमएलसी पवन सिंह चौहान गोंदलामऊ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुनेंद्र अवस्थी, सिधौली विधायक मनीष रावत, बिसवां विधायक निर्मल वर्मा, सिधौली ब्लाक प्रमुख राम बक्श रावत, कसमंडा ब्लाक प्रमुख मुन्नी देवी, सांसद प्रतिनिधि अमित मोहन, रामनिवास विश्वकर्मा, पुष्कर गुप्ता, सुभाष गिरि ,चंद्र प्रकाश सिंह, कल्लू सिंह ,सिधौली उप जिलाधिकारी राखी वर्मा , रवीन कुमार गिरि सहित सभी ब्लॉकों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे
मंत्री कौशल किशोर ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों से आने वाले त्यौहार होली को नशा मुक्त होली मनाने की अपील की