हरदोई,समाजवादी पार्टी के मुखिया तुष्टिकरण की राजनीति करने में लगे हुए हैं: नितिन अग्रवाल

हरदोई।
समाजवादी पार्टी के मुखिया तुष्टीकरण की राजनीति करने में लगे हुए हैं एक व्यक्ति विशेष जाति को फायदा पहुंचाने के लिए देश की अस्मिता को भी दाव पर लगा दिया है। उक्त वक्तव्य भाजपा के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने आज काशीनाथ गेस्ट हाउस में प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को संबोधित करते हुए कहे। श्री अग्रवाल जी आज नगर पालिका के प्रत्याशी सुख सागर मिश्र मधुर के प्रचार हेतु जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आप लोगों से निवेदन है कि मधुर जी को इतने भारी मतों से विजय बनाएं, जिससे प्रदेश में जनपद हरदोई का नाम रोशन हो जाए। श्री मिश्र जी की जीत तो सुनिश्चित है परंतु इसका अंतर इतना ज्यादा होना चाहिए कि प्रदेश में इतने भारी मतों से कोई भी प्रत्याशी विजय होकर ना आया हो। श्री अग्रवाल जी ने कहा आप सबके भरोसे ही हमारा परिवार हमारे पिताजी पिछले 50 वर्षों से इस जनपद में आप लोगों की सेवा कर रहे हैं सन 2008 से आप सबके बीच आपके आशीर्वाद से आपका यह बेटा हरदोई के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहता है जनपद में मेडिकल कॉलेज हो या रिंग रोड लाने का काम आपके इस बेटे ने किया है।

उम्मीद ही नहीं वरन विश्वास है कि आप लोगों का आशीर्वाद इस बेटे को हमेशा की तरह इस बार भी मिलेगा
इस अवसर पर प्रत्याशी मधुर मिश्रा नाम प्रबुद्ध जनों से ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने एवं वोट देने की अपील की, सभा की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ डॉक्टर डॉ जेके वर्मा ने मधुर जी को भारी मतों से जिताने की अपील की इस अवसर पर डॉक्टर अजय अस्थाना डॉक्टर सौरभ दयाल डॉ तिरुपति आनंद डॉक्टर नवीन सक्सेना लायन हरगोविंद सेठी ज्योति प्रकाश सिन्हा उत्तम श्रीवास्तव जितेंद्र श्रीवास्तव वीरेश श्रीवास्तव पंकज श्रीवास्तव महेश अस्थाना धीरज अस्थाना दिनेश अस्थाना आशीष श्रीवास्तव पंकज अस्थाना राजवर्धन श्रीवास्तव शीलू सिन्हा रिशु सिन्हा अविनाश गुप्ता सुशील रस्तोगी सुनील रस्तोगी, आशीष अस्थाना, निश्चल खरे सुयस खरे सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *