हरदोई,मानव सेवा के लिये चिकित्सा एक पुनीत माध्यम :डॉ शेखर

आरोग्यमेव जयते क्लीनिक द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

हरदोई। मो0 चौक स्थित आरोग्यमेव जयते क्लीनिक द्वारा एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सोम शेखर दीक्षित(एमडी,गोल्ड मेडलिस्ट) और डॉ शुभा दीक्षित(एमबीबीएस,एमएस) ने किया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों ने आरोग्य मेव जयते क्लीनिक का फीता काटकर उद्धघाटन किया।मुख्य अतिथि डॉ सोम शेखर ने कहा कि मानव सेवा के लिये चिकित्सा एक पुनीत माध्यम है।इसलिये उन्होंने मानव सेवा के लिये ही चिकित्सा को माध्यम बनाया।उन्होंने कहा कि वे जरूरतमंदों की सेवा के लिये सदैव कटिबद्ध है और सभी को एक दूसरे के सहयोग की सलाह भी देते है।मो0 चौक में आरोग्यमेव जयते क्लीनिक की स्थापना जरूरतमंदों को चिकित्सा की बेहतर सुविधाएं मिलेगी।साथ ही योग्य डॉक्टर द्वारा सेवा प्रदान की जाएगी।इस निशुल्क कैम्प में डॉ सोम शेखर दीक्षित और डॉ शुभा दीक्षित ने 50 मरीजो के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ उन्हें जीवनशैली जन्य व्याधियों के बारे में जागरूक किया।निशुल्क परामर्श और दवाई का वितरण भी किया गया उसके उपरान्त देर शाम तक शिविर में विभिन्न मरीजो का निशुल्क परीक्षण किया गया।कैम्प में रोगियों की ब्लड प्रेशर और ब्लड सुगर की निशुल्क जांच कराई गई।क्लीनिक संचालक डॉ अमित पाठक ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर डॉ मुरारी लाल गुप्ता,डॉ श्री प्रकाश गुप्ता,डॉ श्याम जी गुप्ता,डॉ आसिफ,अनिल मिश्रा एडवोकेट,डॉ विक्रम सिंह,राजेन्द्र प्रसाद रस्तोगी,आलोक पाठक,महेंद्र गुप्ता,नंद कुमार अग्निहोत्री,डॉ महेश ,आलोक गुप्ता,रामचन्द राठौर आदि दर्जनों गणमान्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *