15 अगस्त तक अमृत सरोबर का कार्य पूर्ण किया जायेः-सी0डी0ओं
हरदोई। आज मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी द्वारा शासन के निर्देशों के क्रम में विकास खण्ड अहिरोरी की ग्राम अटवा कैटया में आयोजित ग्राम चौपाल में प्रतिभाग किया गया तथा जनसामान्य की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। अधिकतर ग्राम वासियों द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, वृद्धावस्था पेंशन एवं विधवा पेंशन का अनुरोध किया गया । मुख्य विकास अधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी अहिरोरी को पात्रता का परीक्षण कराकर नियमानुसार लाभान्वित कराने के निर्देश दिये गये। चौपाल दिवस में संकलित सूचनाएं ठीक प्रकार से प्रस्तुत न कर पाने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी विजय कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु डी0पी0आर0ओ0 को निर्देशित किया गया। एक ग्रामवासी शमसूल निशा पत्नी जन्नत द्वारा अपने घर से ऊपर निकाली गयी 11000 वाट की लाईन शिफ्ट कराने का अनुरोध किया गया। मुख्य विकास अधिकारी नियमानुसार कार्यवाही करने एवं विद्युत सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश बिजली विभाग को दिये गये। तदोपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आर0आर0सी0 सेन्टर अटवा कटैया का निरीक्षण किया गया तथा अधूरे आर0आर0सी0 सेन्टर में वाशिंग चौम्बर बनाने, कूडा पृथककरण चौम्बर बनाने व इन्सीनरेटर निर्माण का कार्य तत्काल पूर्ण कराने के निर्देष पंचायत सचिव विजय कुमार को दिये गयें। मुख्य विकास अधिकारी ग्राम पंचायत परसपुर में नव निर्मित गौशाला का निरीक्षण किया गया। मौके पर 50 पशु पाये गये। गौशाला के अन्दर जल भराव की स्थिति पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए तत्काल पम्पसेट लगवाकर पानी निकवाने और शाम तक वीडियो ग्राफी के साथ अनुपालन आख्या भिजवानें के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी अहिरोरी को दिये। लौटते हुए अमृत सरोबर खाड़ा खेड़ा का निरीक्षण करते हुए स्टीमेट के अनुसार 15 अगस्त, 2023 के पूर्व कार्य पूर्ण कराने तथा 15 अगस्त को झण्डा फहराने के निर्देश ख्ण्ड विकास अधिकारी को दिये गये। निरीक्षण में खण्ड विकास अधिकारी, अहिरोरी पंकज यादव, पशु चिक्त्सिा अधिकारी, अहिरोरी डा0 शेष मणि यादव व अन्य ब्लाक स्तरीय एवं ग्राम स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।