सिधौली सीतापुर,
ग्राम पंचायत हरदोईया में द्वितीय एच पी एल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मंत्री श्री कौशल किशोर जी के प्रतिनिधि अमित मोहन जी ने फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया ए पी एस टीम क्रिकेट क्लब लखनऊ वर्सेस संभालूपुर क्रिकेट क्लब के बीच ट्रांस हुआ संभालू पुर क्रिकेट क्लब की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया लखनऊ कि टीम ने पहले बैटिंग कर 10 ओवर में 94 रन 6 विकेट खोकर बनाएं वहीं दूसरी टीम संभालू पुर क्रिकेट क्लब ने रनों का पीछा करते हुए अपने सभी विकेट गंवा दिए पर मैच भी ना जीत सके
संभालूपुर की टीम टोटल 7 रन से हार गई लखनऊ की टीम के अमन बने मैन आफ द मैच आयोजक आशू तिवारी व संदीप कुमार के द्वारा अमन को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर निजामुद्दीन पूर्व प्रधान डाक्टर राजकुमार गौतम आशू तिवारी दीपक मिश्रा सरोज कुमार मौर्यसंदीप गौतम मनीष कुमार अनूप कुमार जगतपाल दीपक गौतम प्रकाश रावत सभी ग्राम वासी उपस्थित रहे