हरदोई। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले ब्लॉक संसाधन केंद्र टोडरपुर में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें लंबित मांगो की पूर्ति न किए जाने पर रोष व्यक्त किया गया। अपने सम्बोधन मे अध्यक्ष अमित पांडेय ने कहा कि ज़ब तक शिक्षकों की मांगे पूरी नहीं होती तब तक संघर्ष जारी रहेगा। मंत्री रूपेश अवस्थी ने कहा कि माध्यमिक विद्यालय व उच्च शिक्षा में अध्यापन का समय पांच घंटे है
जबकि प्राथमिक मे 6 घंटे है इतनी देर छोटे बच्चों को विपरीत मौसम में बैठालना आप्रसांगिक है। 4 सितंबर को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना है जिसमें टोडरपूर के शिक्षक बड़ी संख्या मे पहुचेगे बैठक को आशीष प्रताप सिंह, अंकित अवस्थी ने भी सम्बोधित किया इस अवसर पर अनिल वर्मा, अम्बुज मिश्रा, रचित मिश्रा, पंकज यादव,अनूप दोहरे, रामरतन, ज्ञान प्रकाश सिंहसहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे।